नरसिंहपुर: श्रीमती रजनी सिंह ने संभाला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी का कार्यभार

Mrs. Rajni Singh assumed charge at the Collectorate office Narsinghpur.
X

कलेक्ट्रेट कार्यालय में श्रीमती रजनी सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।

नरसिंहपुर में श्रीमती रजनी सिंह ने नई कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। 2013 बैच की आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में जिले के विकास कार्यों में नई ऊर्जा और पारदर्शिता की उम्मीद।

गणेश प्रजापति की रिपोर्ट

नरसिंहपुर जिले में गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में श्रीमती रजनी सिंह ने नई कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती सिंह इससे पूर्व विकास आयुक्त सह श्रम आयुक्त, इंदौर के पद पर कार्यरत थीं।

कार्यभार ग्रहण समारोह में पूर्व कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने श्रीमती सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नई कलेक्टर के नेतृत्व में जिले के विकास और प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता जताई। श्रीमती रजनी सिंह के आगमन से जिले में विकास कार्यों में नई ऊर्जा और गति आने की उम्मीद है।

उनकी प्रशासनिक कुशलता और अनुभव को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों में उत्साह का माहौल है। नई कलेक्टर ने जिले की प्राथमिकताओं को समझने और विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर देने की बात कही।

जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, श्रीमती सिंह शीघ्र ही जिले के विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करेंगी, ताकि विकास परियोजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जा सके। उनके नेतृत्व में नरसिंहपुर जिले में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनसेवा को और सुदृढ़ करने की अपेक्षा की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story