राजगढ़: EOW ने आरआई जगदीश पटेल को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

भोपाल। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल की टीम ने सोमवार को राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (आरआई) जगदीश पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पटेल किसान से सीमांकन के बदले 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था और पहले ही 6 हजार रुपए ले चुका था। बचे हुए 4 हजार रुपए लेते समय ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे ट्रेप कर लिया।
ग्राम धरमियाखेड़ी निवासी किसान लखन यादव ने अपनी पत्नी देवबाई यादव के नाम पर दर्ज 4.5 बीघा कृषि भूमि का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था। सीमांकन मामले को आरआई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। किसान ने मजबूर होकर पहले 6 हजार रुपए दे दिए लेकिन आरआई ने सीमांकन की नकल नहीं दी। इसके बाद ईओडब्ल्यू कार्यालय भोपाल में शिकायत कर दी।
शिकायत की जांच के बाद किसान ने सोमवार दोपहर पटेल को तहसील परिसर के पीछे बुलाया, इस दौरान जैसे ही उसने 4 हजार रुपए लिए, टीम ने उसे ट्रेप कर लिया। इसके बाद ट्रेप दल ने आरोपी को एसडीएम कार्यालय ले जाकर पूछताछ की गई। आरोपी आरआई पर भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरआई पहले भी विवादों में रहा है और एक बार रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया था।