फसल बीमा: राजगढ़ की पचोर मंडी किसानों का जोरदार प्रदर्शन, MP सरकार को 10 दिन का मौका

फसल बीमा: राजगढ़ की पचोर मंडी किसानों का जोरदार आंदोलन।
X

फसल बीमा: राजगढ़ की पचोर मंडी किसानों का जोरदार आंदोलन। 

राजगढ़ जिले के पचौर मंडी में 70 गांवों के किसानों ने फसल मुआवजा और बीमा क्लेम को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। 10 दिन में सर्वे शुरू न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में गुरुवार (18 सितंबर 2025) 70 गांवों के किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। फसल मुआवजा समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर पचोर मंडी तक ट्रैक्टर रैली निकाली। कहा, समस्याओं का समधान न हुआ तो आमरण अनसन करेंगे।

किसानों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही विरोध-प्रदर्शन के बाद तहसील परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

ओलावृष्टि और बारिश से फसलें चौपट

किसानों के मुताबिक, गत वर्ष ओलावृष्टि से उनकी फसलें बर्बाद हो गई थीं, लेकिन न तो फसल बीमा का क्लेम मिला और न ही सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति राशि दी गई। इस साल भी सोयाबीन की पकी हुई फसल बारिश ने चौपट कर दी। लेकिन, प्रशासन अब तक सर्वे शुरू नहीं कराया।

10 दिन में कार्रवाई न हुई तो आमरण अनशन

किसानों ने 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा, इस दौरान प्रशासन यदि सर्वे कराकर मुआवजा राशि नहीं वितरित करता तो सभी 70 गांवों के किसान मिलकर आमरण अनशन पर बैठेंगे।

गैर-राजनीतिक आंदोलन की घोषणा

किसानों ने बताया कि यह आंदोलन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है। इसमें न तो भाजपा के लोग हैं और न ही कांग्रेस के। सभी प्रदर्शनकारी मूल रूप से किसान हैं। हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि फसलों के नुकसान की भरपाई जल्द की जाए।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

किसानों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन जमीनी कार्रवाई नहीं हो रही। फसलों की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है, और यदि समय पर सर्वे नहीं हुआ तो किसानों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story