हत्याकांड में नया खुलासा: राजा रघुवंशी के भाई का फूटा गुस्सा, बोले- सोनम के परिवार ने हमें धोखा दिया; गोविंद पर भी उठाए सवाल

Raja Raghuvanshi Murder Case, राजा रघुवंशी, राजा रघुवंशी मर्डर केस, सोनम रघुवंशी, विपिन रघुवंशी
X

हत्याकांड में नया खुलासा: राजा रघुवंशी के भाई का फूटा गुस्सा, बोले- सोनम के परिवार ने हमें धोखा दिया। 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया। गोविंद से पूछा– बहन से रिश्ता तोड़ा है तो उसका सामान क्यों रखा है?

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के बहुचर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि जिस समय सोनम और राजा के शादी की बातचीत चल रही थी, तब सोनम के परिवार ने कई अहम जानकारियाँ छुपाईं थी। सोमन और राज के बारे हकीकत पता चल जाता तो राजा आज जिंदा होता।

विपिन रघुवंशी ने आईएनएस से बातचीत में कहा, हमें बताया गया था कि सोनम पढ़ी-लिखी है और बाहर जाकर नौकरी करेगी, लेकिन अब सामने आ रही जानकारी कुछ और ही इशारा कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर समय रहते सच्चाई पता चल जाती, तो शायद आज उनका भाई राजा जीवित होता।

गोविंद पर निशाना
विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, अगर गोविंद मीडिया में कहता है कि उसने अपनी बहन से रिश्ता तोड़ लिया है तो वह अब तक उसका पिंडदान क्यों नहीं करता? उसके नाम का सामान घर से क्यों नहीं हटाया गया? विपिन ने सवाल उठाया कि गोविंद अगर सच में राजा के परिवार के साथ है तो सोनम को फांसी की मांग क्यों नहीं कर रहा?

पुलिस कार्रवाई की सराहना
विपिन रघुवंशी ने शिलांग पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हथियार और अन्य सबूत भी जब्त कर लिए गए हैं। विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस से निष्पक्ष जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

प्रेम संबंध और हत्या की मंशा
विपिन के अनुसार, सोनम ने पुलिस के सामने राजा के साथ प्रेम संबंध स्वीकार किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनम की इच्छा थी कि उसकी शादी किसी और से हो, और जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने यह भयावह कदम उठाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story