मेघालय हनीमून मर्डर मिस्ट्री: राजा रघुवंशी के साथ एक महिला को भी मारना चाहती थी सोनम; पूरा प्लान बेनकाब

Raja Raghuvanshi murder, Sonam Raghuvanshi case, Raj Kushwaha
X

राजा रघुवंशी के साथ महिला को भी मारना चाहते थे सोनम-राज। 

मेघालय में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पत्नी सोनम और उसके साथियों ने राजा के साथ एक महिला के मर्डर का प्लान बनाया था। पढ़िए पूरा घटनाक्रम।

Raja Raghuwanshi Murder : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया कि इस जघन्य साजिश के पीछे राजा की पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह थे। राजा के साथ वह एक महिला का भी मर्डर करना चाहते थे। राजा की हत्या की उनकी 3 योजनाएं फ्लॉप हो चुकी हैं।

नकली लाश से असली मौत को छुपाना
पुलिस के अनुसार, हत्यारों का प्लान था कि अज्ञात महिला की हत्या कर उसे सोनम की लाश दिखाकर जलाना चाहते थे, ताकि सोनम को मृत दिखाकर उसे कानूनी कार्रवाई से बचाया जा सके। एक टूर गाइड ने पुलिस को बताया है कि उसने सोनम और राज को तीन अन्य लोगों के साथ देखा था।

कैसे हुई साजिश की शुरुआत ?
पुलिस के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाह ने मिलकर राजा को मारने की साजिश सबसे पहले फरवरी में रची थी। बाद में दो बार और उन्होंने राजा के मर्डर का प्लान बनाया, लेकिन नाकाम रहे। इस साजिश में सोनम का चचेरा भाई भी शामिल था।

साजिश में शामिल थे यह आरोपी
पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल चौहान सहित एक अन्य आरोपी को पकड़ा है। ये सभी लोग सोनम के जानकार और दोस्त थे। चचेरा भाई अभी फरार है।

हत्या का पूरा घटनाक्रम
आरोपी 19 मई को नोंग्रियाट में मिले और वेइसाडोंग फॉल्स की ओर रवाना हुए। पार्किंग क्षेत्र में राजा पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। इस दौरान सोनम भी मौजूद थी। उसने हत्या के बाद आकाश को खून से सना रेनकोट दिया और बाद में फेंक दिया।

सिलीगुड़ी में अपहरण का ड्रामा
हत्या के बाद सोनम को इंदौर वापस भेजने के लिए राज ने उसे बुर्का पहनाया और सिलीगुड़ी में अपहरण पीड़िता का ड्रामा करने को कहा। लेकिन जैसे ही 8 जून को आकाश गिरफ्तार हुआ, राज घबरा गया और सोनम से परिवार को कॉल करवाया। 9 जून को सोनम गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर पुलिस हिरासत में आ गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story