राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम निकली कातिल! भाई ने खुद किया खौफनाक साजिश का पर्दाफाश

Raja Raghuvanshi murder Sonam Govind
X

राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम निकली कातिल! भाई ने किया खौफनाक साजिश का पर्दाफाश।  

राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा! भाई गोविंद ने कहा- सोनम ने खुद रची थी पूरी साजिश। मां भी थी इसमें शामिल? जानिए इस मर्डर केस की चौंकाने वाली कहानी।

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजा के हत्या की पूरी साजिश सोनम ने रची थी। यह जानकारी सोनम के भाई गोविंद ने खुद विपिन को दी है।

विपिन ने सोमवार, 10 जून को मीडिया से बातचीत में बताया कि गोविंद ने साफ कहा है कि उसकी बहन सोनम ही इस जघन्य साजिश की मास्टरमाइंड है। वह खुद चाहता है कि सोनम को कड़ी से कड़ी सजा मिले, यहां तक कि फांसी भी।

विपिन ने सोनम की मां पर लगाए गंभीर आरोप
यही नहीं, विपिन ने सोनम की मां पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा, सोनम की मां को इस साजिश की पहले सेजानकारी थी। सोनम ने राजा से शादी करने की बात कही थी, लेकिन मां ने मना कर दिया था, तब सोनम ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर तुम मेरी शादी करवाओगी तो फिर देखना मैं क्या करती हूं।

सोनम के परिवार पर गंभीर सवाल
विपिन का यह बयान हत्याकांड की पृष्ठभूमि को और सनसनीखेज बना देता है, क्योंकि यदि सच में सोनम की मां को सब कुछ पता था तो फिर यह घटना पूर्ण रूप से सुनियोजित मानी जा सकती है। परिवार के सदस्य पर भी गंभीर सवाल उठते हैं।

मेघालय पुलिस कर रही तथ्यों की पड़ताल
मेघालय पुलिस फिलहाल, मामले की गहराई से जांच कर रही है। सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा सहित सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशकर घटना स्थल पर ले जाया जाएगा। सभी के बयान क्रॉस मैच कराते हुए तथ्यों की पड़ताल की जाएगी। जल्द ही चार्जशीट दाखिल किए जाने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story