राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम समेत सभी आरोपी शिलॉन्ग कोर्ट में पेश, इंदौर में चल रही सघन जांच

raja raghuwanshi murder case, sonam accused shillong court, राजा रघुवंशी हत्याकांड, सोनम रघुवंशी आरोपियों की रिमांड, शिलॉन्ग पुलिस, इंदौर हनीमून हत्याकांड
X

राजा हत्याकांड: सोनम समेत सभी आरोपियों की रिमांड खत्म, शिलॉन्ग पुलिस कर रही कोर्ट में पेश

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों की रिमांड खत्म गई। शिलॉन्ग पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल टेस्ट कराने के उन्हें कोर्ट में पेश किया।

Raja Raghuwanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी सहित अन्य चार अभियुक्तों की पुलिस रिमांड समाप्त गई। गुरुवार (19 जून) सुबह शिलॉन्ग पुलिस ने सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

शिलॉन्ग पुलिस ने पिछले दिनों पांचों आरोपियों के साथ घटना का रीक्रिएशन कराया था। लेकिन अब तक कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नहीं मिल पाए। लिहाजा, पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की मांग की।

इंदौर में चल रही गहन जांच
शिलॉन्ग पुलिस की टीम इंदौर में लगातार सक्रिय है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच थाने में सोनम के स्टाफ के तीन कर्मचारियों, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं, से पूछताछ की गई। साथ ही एक टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ हुई जिसने सोनम को इंदौर से उत्तर प्रदेश छोड़ा था।

रिमांड बढ़ाए जाने की मांग
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने अब तक जुर्म कबूल नहीं किया है और वह पुलिस को गुमराह कर रही है। सच तक पहुंचने के लिए रिमांड कम से कम आठ दिन और बढ़ाई जानी चाहिए।

सोनम और राज के परिवार से पूछताछ
शिलॉन्ग पुलिस ने बुधवार को इंदौर में सोनम के घर, ऑफिस और गोडाउन पर सर्च ऑपरेशन चलाया। आरोपी राज कुशवाह के इंदौर और यूपी स्थित घर में भी टीम ने पहुंचकर जांच की। राज के घरवालों ने दावा किया कि उसे फंसाया गया है, और इसी तनाव में उसकी दादी की मौत हो गई।

पुलिस पूछताछ में क्या सामने आया?
पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद, मां और स्टाफ से पूछताछ कर उसके व्यवहार, कॉल डिटेल्स, फ्लैट में बिताए गए समय और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सवाल किए। क्राइम ब्रांच ने देवास नाका स्थित फ्लैट की तलाशी भी ली, जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रुकी थी।

कौन है राज कुशवाहा?
राज कुशवाह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रामपुर गांव का निवासी है, और पिछले 15 वर्षों से इंदौर में रह रहा था। उसके पिता का नाम राम नजर कुशवाह है और उसकी तीन बहनें हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story