पुलिस का खुलासा: राजा हत्याकांड का कौन है मास्टरमाइंड? जानिए

हनीमून मर्डर : सोनम ने कराई राजा की हत्या, पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन
Raja Raghuvanshi murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ में यह साफ हो गया है कि इस जघन्य वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि राजा की पत्नी सोनम का प्रेमी राज कुशवाह है। राज ने ही पूरी साजिश रची और तीन शूटरों को शिलॉन्ग भेजा, जहां राजा की बेरहमी से हत्या की गई।
11 दिन पहले ही बन गया था हत्या का प्लान
शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजा और सोनम की शादी के महज 11 दिन पहले ही राज कुशवाह ने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था। तीन आरोपी – विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी – 19 मई को शिलॉन्ग पहुंच गए थे। 23 मई को राजा की हत्या की गई और 2 जून को उसका शव बरामद हुआ।
सोनम की संदिग्ध हरकतें बनीं सुराग
राजा की मौत के बाद सोनम 25 मई को इंदौर पहुंची और 7 जून तक वहां रही। इसके बाद वह प्रेमी राज कुशवाह के साथ गाजीपुर चली गई। सोनम की गतिविधियां शुरू से ही पुलिस को संदेहास्पद लगीं। जब पुलिस ने सोनम को सदर थाने, शिलॉन्ग में बुलाया और साक्ष्यों से सामना कराया, तो वह रोने लगी और टूट गई।
सबूतों से उखड़ गई सोनम की कहानी
सोनम ने पहले दावा किया कि उनके साथ डकैती हुई थी, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग, मौके से बरामद रेनकोट और खून से सनी शर्ट जैसे सबूत दिखाए, तो वह अपना आपा खो बैठी और सच्चाई सामने आने लगी। सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने धीरे-धीरे सब कुछ कबूल कर लिया।
मंगलसूत्र और अंगूठी से खुला राज
मेघालय की DGP इदाशीशा नोंग्रांग ने बताया कि सोनम और राजा ने शिलॉन्ग में लापता होने से पहले अपना सूटकेस सोहरा के एक होम स्टे में छोड़ दिया था। जब पुलिस ने उस सूटकेस की तलाशी ली, तो उसमें सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी मिलीं। शादीशुदा महिला का इस तरह गहने छोड़ जाना पुलिस को शक में डाल गया और इसी से केस की कड़ी जुड़ती गई।
इंदौर में रची गई थी साजिश
पुलिस का कहना है कि यह पूरी साजिश इंदौर में रची गई थी और अब मेघालय पुलिस जल्द ही सोनम को लेकर इंदौर आ सकती है, ताकि स्थानीय स्तर पर भी जांच आगे बढ़ाई जा सके।
