राजा रघुवंशी केस में नया मोड़: बहन सृष्टि पर असम में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

MP News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। अब इस मामले में राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी को लेकर असम पुलिस ने सख्ती दिखाई है।

MP News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। अब इस मामले में राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी को लेकर असम पुलिस ने सख्ती दिखाई है। दरअसल, सृष्टि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें असम में राजा की नरबलि दिए जाने की बात कही गई थी।

सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज
इस वीडियो को लेकर असम पुलिस ने सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के पोस्ट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं और क्षेत्रीय तनाव को बढ़ावा दे सकते हैं। यही नहीं, सृष्टि को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(2), 299 और 302 के तहत नोटिस भेजा गया है और उन्हें गुवाहाटी में पेश होने के लिए कहा गया है।

सोशल मीडिया पर मांगी माफी
हालांकि, सृष्टि ने इससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक माफीनामा पोस्ट किया था। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने भावुक होकर कुछ बातें कह दी थीं और उनका मकसद किसी की धार्मिक भावना या क्षेत्रीय पहचान को चोट पहुंचाना नहीं था।

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि असम पुलिस से नोटिस मिला है। विपिन ने कहा, “हमने पहले ही माफी मांगी है और जरूरत पड़ी तो असम जाकर फिर से माफी मांग लेंगे। हमारी मंशा किसी की भावनाएं आहत करने की नहीं थी।” अब देखना होगा कि सृष्टि का यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है और असम पुलिस की अगली कार्रवाई क्या होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story