राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम की सनसनीखेज साजिश के 'राज' से कैसे उठा परदा? 'ऑपरेशन हनीमून' ने ऐसे खोली परतें

राजा रघुवंशी हत्याकांड, Raja Raghuvanshi Murder Case, Raja Raghuvanshi News Today, Shillong Honeymoon Murder
X

राजा रघुवंशी हत्या: पत्नी सोनम और राज कुशवाहा सहित 5 आरोपी 8 दिन की रिमांड पर।   

Raja Raghuvanshi murder case: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी की सनसनीखेज साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कैसे किया? मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' के दौरान ऐसा क्या हुआ, जिससे सोनम पर शक हुआ? जानिए ऐसे कई सवालों के जवाब।

Raja Raghuvanshi murder case: मेघालय में इंदौर के 29 वर्षीय व्यवसायी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड का 'राज' उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की सनसनीखेज साजिश और मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खोला है। यह कहानी विश्वासघात, क्रूरता और सुनियोजित हत्या की परतों को उजागर करती है।

शादी से लेकर साजिश तक
राजा और सोनम की शादी 11 मई, 2025 को इंदौर में हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश शादी से पहले ही रच ली थी। मकसद साफ था - राजा को हटाकर राज के साथ रहना।

'ऑपरेशन हनीमून' ने कैसे खोली परतें
मेघालय पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की और इसे 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया। पुलिस को शुरुआत में ही कई ऐसे सुराग मिले, जिन्होंने सोनम की भूमिका पर संदेह पैदा किया।

  1. सोशल मीडिया की खामोशी: हनीमून के दौरान सोनम ने अपने सोशल मीडिया पर एक भी तस्वीर अपलोड नहीं की, जो नवविवाहित जोड़ों के लिए बेहद असामान्य था।
  2. हत्या के बाद का पोस्ट: 23 मई को राजा की हत्या के बाद, सोनम ने उसी दिन दोपहर 2:15 बजे राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- "सात जन्मों का साथ है..."। पुलिस ने इसे जांच को भटकाने की कोशिश माना।
  3. सीसीटीवी फुटेज का खुलासा: पुलिस को महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें सोनम को क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर तीन भाड़े के हत्यारों - आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी - के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। ये हत्यारे सोनम के ही ठिकाने के पास एक होटल में ठहरे थे।
  4. क्राइम सीन पर मिले सबूत: मौके से आकाश की खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और राजा का मोबाइल स्क्रीन बरामद हुए। जांच में पता चला कि सोनम ने अपना खून से सना रेनकोट आकाश को दिया था, जिसे बाद में वहीं फेंक दिया गया। आनंद कुर्मी को गिरफ्तार करते समय वह वही कपड़े पहने हुए था जो उसने हत्या के दौरान पहने थे।
  5. हत्या का तरीका और हथियार: विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने राजा पर पहला घातक वार किया था। हत्या में इस्तेमाल हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान से खरीदा गया था।
  6. फरार होने का रास्ता: हत्या के बाद सोनम 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी होते हुए ट्रेन से इंदौर पहुंची, जहां वह अपने प्रेमी राज कुशवाह से मिली। एक दिन किराए के घर में रुकने के बाद, एक ड्राइवर ने उसे वाराणसी होते हुए गाजीपुर ड्रॉप किया, जहां उसने बाद में सरेंडर कर दिया।

पुलिस कर रही पूछताछ, बेनकाब होंगे चेहरे
मेघालय पुलिस की 20 सदस्यीय कोर टीम ने इस मामले में दिन-रात काम किया और 8 जून को तीनों हत्यारे मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिए। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, बरामद सबूत और सोनम की संदिग्ध गतिविधियों ने साजिश को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। जिससे इस भयानक अपराध की हर परत सामने आ जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story