राजा रघुवंशी मर्डर केस: राज की बहन ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-'मेरा भाई निर्दोष है'

राज की बहन ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-मेरा भाई निर्दोष है
X
राजा रघुवंशी मर्डर केस में राज कुशवाहा की मां और बहन ने उसे निर्दोष बताते हुए मीडिया से कहा कि पुलिस ने झूठे आरोप लगाए हैं। जानिए पूरा मामला।

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम के साथ गिरफ्तार किए गए राज कुशवाहा को लेकर उसके परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। राज की बहन और मां का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और वह इस हत्याकांड में शामिल नहीं है। परिवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज निर्दोष है और पुलिस की कार्रवाई बेबुनियाद है।

राज की बहन ने कहा, मेरा भाई सोनम को दीदी कहता था। उनके बीच नौकर और मालिक जैसा रिश्ता था। ऐसे में उनके बीच प्रेम संबंध जैसी थ्योरी को स्वीकार नहीं किया जा सकता। राज का ऐसा कोई चरित्र नहीं है। उन्होंने आगे कहा-उनके घर में कमाने वाला सिर्फ राज ही था और अब उसकी गिरफ्तारी से पूरा परिवार संकट में है।

राज की मां बोली-पुलिस की बातें झूठी

  • राज की मां ने भी बेटे के पक्ष में बयान देते हुए कहा, मेरा बेटा बहुत मेहनती है। उस पर पूरे घर की जिम्मेदारी है। पुलिस ने उसे जबरन उठाया है और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस की बातें सच नहीं हैं।
  • परिवार का यह भी दावा है कि राज कुशवाहा शिलॉन्ग गया ही नहीं था और वह पूरे समय यहीं मौजूद था। परिवार को पूरा विश्वास है कि राज निर्दोष है और जल्द ही सच सामने आएगा।

कॉल डिटेल अहम आधार
पुलिस के अनुसार, सोनम और राज कुशवाहा के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला है कि दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। इस आधार पर इंदौर और शिलॉन्ग पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया।

गहरी खाई में मिला था राजा का शव
राजा रघुवंशी और सोनम 23 मई से लापता थे। 2 जून को मेघालय के वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के पास गहरी खाई में राजा का शव मिला। पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज था। शव मिलने के बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया।

सोनम ट्रांजिट रिमांड पर, शिलॉन्ग रवाना
सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया था। फिलहाल वह मेघालय पुलिस की हिरासत में है। मंगलवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी और फिर सड़क मार्ग से शिलॉन्ग ले जाया जाएगा। मेघालय पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड ली है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story