राजा हत्याकांड: पांचों आरोपियों को 1 हफ्ते की पुलिस रिमांड, पुलिस का बड़ा खुलासा- सोनम ने राजा का शव खाई में फेंका; सोनम के भाई ने कहा- सजा-ए-मौत मिले

Raja Raghuvanshi murder, Raja Raghuvanshi Latest Update,
X

राजा रघुवंशी हत्याकांड की ताजा अपडेट्स, पत्नी सोनम सहित सभी आरोपी कोर्ट में पेश होंगे। 

हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की हत्या, पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा पर हत्या की साजिश का आरोप। जानिए मामले की पूरी जांच और अपडेट।

Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस चार आरोपियों को शिलॉन्ग लेकर जा रही है। बुधवार (11 जून) सुबह 11 बजे सोनम सहित पांचो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना में जैसे जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है, नित नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। घटना ही हर छोटी बड़ी अपेडेट जानकारी के लिए हमारे हरिभूमि के इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की लाइव अपडेट्स

Live Updates

  • 11 Jun 2025 2:20 PM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई गोविंद

    सोनम का भाई गोविंद बुधवार को राजा रघुवंशी के घर पहुंचकर मां उमा से बात करने की कोशिश की। इस दौरान उसने न सिर्फ घटना पर दुख जताया, बल्कि सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगी। 

  • 11 Jun 2025 1:53 PM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आया एक और नाम

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में देवास के जितेंद्र रघुवंशी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके बैंक खातों के जरिए किलर्स को राशि ट्रांसफर की गई है। मेघालय पुलिस फिलहाल, तथ्यों की पुष्टि कर रही है। बैंक से उसके डिटेल्स मंगाए गए हैं। 

  • 11 Jun 2025 1:50 PM

    राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, मुझे बेटे के लिए न्याय चाहिए। दोषियों को सज़ा सख्त मिलनी चाहिए। मेरे बेटे ने क्या किया है? उसकी क्या गलती थी? उसे क्यों मारा गया? 


  • 11 Jun 2025 12:51 PM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: एसआईटी टीम शिलांग सदर पुलिस स्टेशन पहुंची


  • 11 Jun 2025 12:49 PM

    राजा रघुवंशी मर्डर: भाई सचिन ने मेघालय सरकार से माफ़ी मांगी

    राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय सरकार से माफ़ी मांगी। कहा, सोनम रघुवंशी की वजह से मेघालय की छवि खराब हुई है। मेघालय पुलिस ने 17 दिन में इस केस को सुलझा लिया। इसके लिए मैं मेघालय सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूँ। मेघालय सरकार अपने पर्यटकों का ख्याल रखती है। इस मामले के सभी आरोपियों से पूछताछ कर सख्त कार्रवाई करानी चाहिए।

    सोनम रघुवंशी ने सात परिवारों को बर्बाद कर दिया है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों से भी ठीक से पूछताछ होनी चाहिए। 


  • 11 Jun 2025 11:03 AM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: इंदौर एयरपोर्ट में आरोपी की पिटाई
    राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों की इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे में पिटाई हो गई। पुलिस ने उन्हें कड़ी सुरक्षा में मेघालय ले जा रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया।  


  • 11 Jun 2025 8:33 AM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: सभी पांचों आरोपी शिलॉन्ग ले जाए गए  

    मेघालय पुलिस ने जांच में पाया कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा के हत्या की साजिश रची थी। सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा (जो इंदौर में सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था) ने भी उसका सहयोग किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड सहित अन्य सबूतों के आधार पर सोनम और राज के अलावा, आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी शिलॉन्ग ले जाए गए हैं। 

  • 11 Jun 2025 8:29 AM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: ये है पूरा मामला 

    इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 11 मई 2025 को विवाह के बाद 20 मई को मेघालय के शिलॉन्ग स्थित चेरापूंजी (सोहरा) में हनीमून पर गए थे। 23 मई को परिवार से उनका संपर्क टूट गया। 2 जून को वाई सॉडोंग जलप्रपात के पास गहरी खाईं में राजा का शव बरामद हुआ। पुलिस ने प्रारंभ में इसे दुर्घटना मानते हुए जांच शुरू की, लेकिन बाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

  • 11 Jun 2025 8:27 AM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को शिलांग पुलिस ने सात दिन की ट्रांजिट रिमांड लिया है। उन्हें शिलांग ले जाया जा रहा है। बुधवार सुबह गुवाहाटी हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें रवाना किया गया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story