राजा हत्याकांड: सोनम ने फिल्म देखकर रची थी हत्या की साजिश, पुलिस पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

राजा रघुवंशी हत्या: पत्नी सोनम और राज कुशवाहा सहित 5 आरोपी 8 दिन की रिमांड पर।
Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में 5 आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर लिया गया है। गुरुवार (12 जून) को मेघालय पुलिस राजा की पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित अन्य आरोपियों का आमना-सामना कराएगी। सभी के स्टेटमेंट क्रॉस वेरिफिकेशन कराए जाएंगे। इस घटना में जैसे जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। घटना ही हर छोटी बड़ी अपडेट जानकारी के लिए हमारे हरिभूमि के इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
राजा रघुवंशी हत्याकांड की लाइव अपडेट्स
Live Updates
- 12 Jun 2025 10:44 AM
राजा की भाभी बोली-3 साल से रिलेशन में थी सोनम
मेघालय हनीमून केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी की भाभी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोनम का प्रेम प्रसंग पिछले 3 साल से थे, शादी के पहले हम लोगों को यह नहीं मालूम था। बाद में वह राजा को पसंद करने लगी थी, इसलिए लगा सब ठीक हो गया।
- 12 Jun 2025 9:05 AM
सोनम रघुवंशी केस पर कैलाश विजयवर्गीय की तीखी प्रतिक्रिया
मेघालय हनीमून हत्याकांड को लेकर मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आरोपी सोनम रघुवंशी की कड़ी आलोचना की। इंदौर से ताल्लुक रखने वाले विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि सोनम ने पूरे इंदौर शहर को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा, "एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे उसका नाम लेने में भी शर्म आती है।" मंत्री ने घटना को समाज पर कलंक बताते हुए दोहराया कि ऐसी घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए।
- 12 Jun 2025 8:15 AM
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने हत्या की साजिश कबूला
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक सामने आए तथ्यों के अनुसार, सोनम ने राजा को ट्रैकिंग के बहाने शिलॉन्ग के वॉटरफॉल क्षेत्र ले गई और वहां पहले से मौजूद 3 कांट्रेक्ट किलर्स की मदद से हत्या करवा दिया। बाद में शव खाई में फेंकवा दिया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेघालय पुलिस ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोनम को गिरफ्तार किया। सोनम पहले तो गुमराह करने का प्रयास करती रही, लेकिन 11 जून को उसने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली है।
- 12 Jun 2025 8:09 AM
हनीमून हत्याकांड: होमस्टे में सूटकेस छोड़ आई थी सोनम
राजा रघुवंशी हनीमून हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय DGP एल. नोंग्रांग ने बुधवार को बताया कि राजा और उसकी पत्नी सोनम ने सोहरा (चेरापूंजी) स्थित होमस्टे पर रुके थे, लेकिन अपना सूटकेस वह वहीं छोड़ आए। सूटकेस में मिले मंगलसूत्र और अंगूठी इस हनीमून मर्डर केस को सुलझाने में मददगार साबित हुए।
