Railway News: बारिश ने रोकी ट्रेनों की चाल, दिल्ली, मुंबई और यूपी से भोपाल आने वाली ट्रेनें लेट

Indian Railway Recruitment 2025
Railway News: बारिश का असर रेल यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है। दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाली अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों की देरी से भोपाल पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर लंबा इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है। कई ट्रेनें 1 से लेकर 5 घंटे तक लेट चल रही हैं।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि खराब मौसम और ट्रैक तक पानी भरने के कारण ट्रेनों की गति को सीमित किया गया है, जिससे समय पर संचालन प्रभावित हो रहा है। खासकर दिल्ली से आने वाली निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट ट्रेन 5 घंटे से अधिक की देरी से पहुंची। मुंबई, गोरखपुर, गोवा और आजमगढ़ से भी आने वाली ट्रेनों पर बारिश का असर पड़ा है।
दिल्ली से भोपाल आने वाली ट्रेनें कितनी लेट
12191 निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट - 5 घंटे 18 मिनट
12780 गोवा एक्सप्रेस - 1 घंटे 1 मिनट
12724 तेलंगाना एक्सप्रेस - 1 घंटे 40 मिनट
12920 मालवा एक्सप्रेस - 3 घंटे 15 मिनट
20806 एपी एक्सप्रेस - 36 मिनट
12626 केरल एक्सप्रेस - 40 मिनट
12156 भोपाल एक्सप्रेस - 1 घंटे 3 मिनट
मुंबई से भोपाल आने वाली ट्रेनें
11071 कामायनी एक्सप्रेस - 50 मिनट
01025 दादर-बलिया स्पेशल - 2 घंटे 49 मिनट
यूपी की ओर से आने वाली ट्रेनें
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस - 25 मिनट
22537 कुशीनगर एक्सप्रेस - 1 घंटे 42 मिनट
19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 56 मिनट
20104 आजमगढ़-मुंबई सुपरफास्ट - 30 मिनट
