Special Train: त्योहारों के लिए रेलवे ने आंबेडकर नगर-रीवा के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेन, जाने रूट और शेड्यूल

Ambedkar Nagar-Rewa special train
MP News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे द्वारा डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01704/01703, रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार कुल 5-5 फेरे के लिए किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01704 (रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर) रीवा स्टेशन से रात 22.20 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिनसुबह 06.00 बजे इटारसी, 06.33 बजे - नर्मदापुरम, 08.40 बजे रानी कमलापति, 09.00 बजे भोपाल एवं 09.33 - बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 15.05 बजे डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 01703 (डॉ. अंबेडकर नगरझरीवा) डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से रात 21.20 बजे प्रस्थान कर मार्ग में अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 02.45 बजे संत हिरदाराम नगर, 03.35 बजे भोपाल, 03.52 बजे रानी कमलापति, 05.18 बजे नर्मदापुरम एवं 05.40 बजे इटारसी स्टेशनों पर पहुँच कर उसी दिन दोपहर 13.30 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी एवं 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के सहित कुल 20 कोच के साथ संचालन किया जाएगा। रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी जंक्शन, देवास, इंदौर जंक्शन, डॉ. अंबेडकर नगर।
25 व 26 को सड़क मार्ग पर यातायात नियंत्रित रहेगा
रामगंजमंडी से भोपाल के बीच प्रस्तावित नई बड़ी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत पमरे जोन द्वारा बयवरा शहर में स्थित नेशनल हाईवे-52 (एनएच-52) पर रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग का कार्य प्रस्तावित है। यह कार्य 25 व 26 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से प्रातः 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा कारणों से संबंधित मार्ग पर सड़क यातायात को अस्थाई रूप से नियंत्रित किया जाएगा। रेलवे प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समन्वय के साथ ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई गाई है। इस अवधि में वाहन चालक राजगढ़ से इंदौर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में खुजवेर माठणं क्का प्रयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार, गुना की ओर जाने वाले यात्री मनौहस्थाना बीजा मार्ग का उपयोग कर यात्रा जारी रख सकते हैं।
