सेना के जवान से TTE ने ली रिश्वत: बॉर्डर पर जाने वाले सैनिक को दी जेल भेजने की धमकी, शिकायत के बाद हुआ एक्शन

Railway TTE Took bribe Indian Army Soldier
X

 बॉर्डर पर जाने वाले सैनिक

मालवा एक्सप्रेस (12919) में सफर कर रहे दुबे जब सोनीपत और पानीपत के बीच थे, तभी ट्रेन के टीटीई दलजीत सिंह ने उनसे टिकट मांगा। सूबेदार ने न केवल अपना सामान्य टिकट दिखाया, बल्कि आर्मी आईडी भी पेश की, फिर भी टीटीई ने जुर्माना लगाने और जेल भेजने की धमकी दी।

MP News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। ग्वालियर के सूबेदार विनोद कुमार दुबे 8 मई को इमरजेंसी कॉल पर ड्यूटी के लिए जम्मू रवाना हुए थे। ट्रेन में उनके साथ जो हुआ, उसने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी।

टीटीई ने सैनिकों से वसूले रुपए

मालवा एक्सप्रेस (12919) में सफर कर रहे दुबे जब सोनीपत और पानीपत के बीच थे, तभी ट्रेन के टीटीई दलजीत सिंह ने उनसे टिकट मांगा। सूबेदार ने न केवल अपना सामान्य टिकट दिखाया, बल्कि आर्मी आईडी भी पेश की, फिर भी टीटीई ने जुर्माना लगाने और जेल भेजने की धमकी दी। जवान का कहना है कि टीटीई ने पहले उनसे 200 रुपए और साथ में सफर कर रहे अग्निवीर जाहिर खान से 150 रुपए रिश्वत ली, बिना किसी रसीद के।

जवान को दी जेल भेजने की धमकी

जब दुबे ने विरोध किया, तो टीटीई ने बहस शुरू कर दी। जवान ने इसका वीडियो बनाया, जिसे टीटीई बार-बार रोकने की कोशिश करता रहा। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तो रेलवे हरकत में आया और लुधियाना डिवीजन के टीटीई दलजीत सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।

दुबे ने बताया कि वे छुट्टी के बाद 12 मई को लौटने वाले थे, लेकिन छुट्टी कैंसिल होने के कारण 9 मई को ही जम्मू के लिए निकलना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा, “हम बॉर्डर पर अपनी जान की बाजी लगाने जा रहे हैं, और यहां सिस्टम के लोग हमें जेल भेजने की धमकी देकर पैसे वसूलते हैं। ये बेहद शर्मनाक है।”

रेलवे ने सस्पेंड किया

रेलवे की तरफ से भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने सफाई दी कि जवानों के लिए विशेष इंस्ट्रक्शन पहले से मौजूद हैं – उन्हें हर संभव सुविधा दी जानी चाहिए ताकि उनकी यात्रा आसान और सुरक्षित हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story