Bhopal Traffic Plan: भोपाल की इन सड़कों पर भूलकर भी न जाएं, पुलिस के सुझाए ये वैकल्पिक रास्तों करें उपयोग

Bhopal traffic diversion 3 June 2025
X

Bhopal traffic diversion 3 June 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे के चलते मंगलवार, 3 जून 2025 को भोपाल के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। जानिए वैकल्पिक मार्ग, प्रतिबंधित क्षेत्र और भोपाल यातायात पुलिस की गाइडलाइन।

Bhopal Traffic Plan Today: कांग्रेस नेता व लोकसभा में LOP राहुल गांधी मंगलवार, 3 जून 2025 को भोपाल आ रहे है। वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यातायात पुलिस ने सुबह 10 बजे भोपाल की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एयरपोर्ट से रवाना होकर स्टेट हैंगर तिराहा, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, बणगंगा, रोशनपुरा, अपैक्स बैंक तिराहा होते हुए लिंक रोड-1, 1250 चौराहा से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

डायवर्जन रूट विवरण (Bhopal Traffic Plan)

  1. एयरपोर्ट/गांधीनगर की ओर से आने वाला यातायात आशाराम तिराहा से करोंद बायपास की ओर डायवर्ट होगा।
  2. पॉलिटेक्निक से वीआईपी रोड जाने वाला ट्रैफिक मोती मस्जिद, सदर मंज़िल, कलेक्ट्रेट, लालघाटी ओवरब्रिज से गुजरेगा।
  3. रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक जाने वाले वाहन गांधीपार्क, तलैया, भारत टॉकीज, हमीदिया रोड होते हुए चल सकेंगे।
  4. लिंक रोड-1 की ओर जाने वालों को लिंक रोड-2 का उपयोग करना होगा।

भारी वाहन प्रतिबंधित
भोपाल की उक्त सड़कों पर मंगलवार को सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं को ही छूट दी गई है।

पार्किंग और कार्यक्रम स्थल मार्ग परिवर्तन
पीसीसी कार्यालय और रविंद्र भवन में होने वाले कार्यक्रमों के चलते व्यापम की ओर, 1250 चौराहा और सिंधु भवन से पीसीसी कार्यालय की ओर आने-जाने वाले मार्गों को परिवर्तित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्यों की पार्किंग एवीएम मैदान में की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story