भोपाल मेट्रो: 8 स्टेशनों पर पार्किंग की तैयारी तेज, AIIMS और बोर्ड ऑफिस पर जमीन तय

Bhopal Metro Parking
एमएम सिद्दीकी, भोपाल। राजधानी में मेट्रो संचालन शुरू होने से पहले मेट्रो प्रशासन के सामने पार्किंग व्यवस्था बड़ी चुनौती बनकर उभर रही है। प्रायोरिटी कॉरिडोर के आठ स्टेशनों पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल विकसित किए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वर्तमान में किसी भी स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो प्रबंधन ने जमीन तलाशना शुरू कर दिया है।
AIIMS और बोर्ड ऑफिस स्टेशन पर मिलेगी पार्किंग की सुविधा
मेट्रो प्रशासन ने दो प्रमुख स्टेशनों- एम्स (AIIMS) और बोर्ड ऑफिस पर पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित कर ली है।
बोर्ड ऑफिस स्टेशन पर फिलहाल केवल दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। यहां भूमि को समतल करने का काम शुरू हो चुका है।
एम्स मेट्रो स्टेशन के पास बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU) की जमीन पर पार्किंग विकसित की जाएगी। शुरू में सामान्य पार्किंग बनेगी, जिसे यात्रियों की संख्या बढ़ने पर आगे और विस्तार किया जाएगा।
अन्य स्टेशनों पर जमीन की तलाश
बाकी स्टेशनों पर पार्किंग के लिए जगह तलाशने का काम जारी है। KV मेट्रो स्टेशन पर उपयुक्त भूमि न मिलने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि मेट्रो प्रशासन किसी भी तरह की दिक्कत से इनकार कर रहा है।
CMRS की 'ओके टू रन' रिपोर्ट का इंतजार
इस बीच CMRS (Commissioner of Metro Rail Safety) की विजिट पूरी हो चुकी है और अब मेट्रो प्रशासन को ओके टू रन रिपोर्ट का इंतजार है।
अधिकारियों का कहना है कि कमर्शियल रन की सभी तैयारियां पूरी हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
