MP मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की माता यशोदाबाई का निधन, गोटेगांव में अंतिम संस्कार

Minister Prahlad Singh Patels mother passes away, last rites performed in Gotegaon
X

मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की माता का निधन, गोटेगांव में अंतिम संस्कार

प्रहलाद सिंह पटेल ने अपनी माता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी।

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की पूज्यनीय माता का रविवार देर रात निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं और गोटेगांव स्थित श्रीधाम में रात करीब 3:20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुखद समाचार ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर पैदा कर दी।

सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी जानकारी

प्रहलाद सिंह पटेल ने अपनी माता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी। उन्होंने भावुक होते हुए लिखा— “मेरी प्रेरणा और शक्ति देनेवाली पूज्यनीय माताजी ने श्रीधाम (गोटेगांव) में रात्रि 3 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। मां ने मां को अपनी गोद में स्थान दिया। ॐ शांति, ॐ शांति।” उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

नम आंखों से विदाई

परिवार की सहमति से यशोदाबाई पटेल का अंतिम संस्कार गोटेगांव से सोमवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ। बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें विदाई दी।

राजनीतिक जगत में शोक

निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा –"प्रह्लाद सिंह पटेल जी के पारिवारिक दुख की इस घड़ी में मैं उनके साथ खड़ा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।"पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताते हुए कहा कि "माता मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा प्रह्लाद भाई के साथ रहेगा।"

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता भोपाल से गोटेगांव पहुंचे। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी।

अंतिम संस्कार गोटेगांव में

परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, माता जी का निधन हृदयाघात से हुआ। सोमवार दोपहर गोटेगांव मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं। नरसिंहपुर जिले में स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए और बीजेपी कार्यालयों में शोक सभाएं आयोजित की गईं।

प्रह्लाद सिंह पटेल का राजनीतिक सफर

नरसिंहपुर जिले के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रह्लाद सिंह पटेल का जन्म 1960 में गोटेगांव में हुआ। वे 1999 से सक्रिय राजनीति में हैं और वाजपेयी सरकार में कोयला राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

2023 के विधानसभा चुनाव में रानीपुर सीट से उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी। उनकी माता जी साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से थीं और बेटे के राजनीतिक उत्थान में हमेशा प्रेरणा का स्रोत बनीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story