MP NEWS: पुलिसकर्मियों को एक क्लिक पर मिलेगी छुट्टी, प्रमोशन, ट्रांसफर की जानकारी, जानें डिटेल

पुलिसकर्मियों को एक क्लिक पर मिलेगी छुट्टी, प्रमोशन, ट्रांसफर की जानकारी, जानें डिटेल
X
प्रदेश के एक लाख छह हजार पुलिसकर्मी आने वाले दिनों में मोबाइल एप और पोर्टल के जरिए ही अपने अवकाश, प्रमोशन, ट्रांसफर की पूरी जानकारी एक क्लिक पर हासिल कर सकेंगे।

भोपाल। प्रदेश के एक लाख छह हजार पुलिसकर्मी आने वाले दिनों में मोबाइल एप और पोर्टल के जरिए ही अपने अवकाश, प्रमोशन, ट्रांसफर की पूरी जानकारी एक क्लिक पर हासिल कर सकेंगे। विभाग में इस नई व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन (एमपीएसईडीसी) द्वारा बनाए गए ईएचआरएमएस नाम के इस पोर्टल और एप के लिए अफसरों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। ये अफसर बाद में अपनी यूनिट में जाकर सभी पुलिस कर्मियों को इस पोर्टल और एप को चलाने का प्रशिक्षण देंगे। इस एप से पुलिस स्टाफ का सर्विस रिकॉर्ड और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी भी मिल सकेगी।

तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू :
ईएचआरएमएस पोर्टल और एप को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन आईजी प्रशासन रुचि वर्धन मिश्र ने किया। इस दौरान मौजूद पुलिस अफसरों को एमपीएसईडीसी के एक्सपर्ट ने ट्रेनिंग दी। इसके तहत भाग लेने वाले पुलिस अफसरों को इस पोर्टल और एप की कार्यप्रणाली, उपयोग का तरीका सिखाया जा रहा है।

तीन दिन तक चलने वाले प्रोग्राम में प्रतिभागियों को तकनीकी सत्रों के माध्यम से पोर्टल की कार्यप्रणाली, उपयोग की विधियाँ एवं डिजिटल संसाधनों का समुचित उपयोग सिखाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पोर्टल की तकनीकी विशेषताएं, उपयोग की विधियाँ एवं भविष्य में संभावित सुधारों पर जानकारी दी जाएगी। अफसरों का कहना है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की न केवल कार्यदक्षता बढ़ाएगा, बल्कि पुलिस विभाग में ई-गवर्नेंस को भी मजबूती प्रदान करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story