पीएम स्वनिधि योजना: पथ विक्रेताओं के ऋण सीमा में वृद्धि, अब मिलेगा 50 हजार रुपए तक लोन

पथ विक्रेताओं के ऋण सीमा में वृद्धि, अब मिलेगा 50 हजार रुपए तक लोन
X
इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को क्रेडिट गायरंटी समर्थन के साथ तीन चरणों में 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार रूपए तक के ऋण पथ विक्रेताओं को बैंकों के माध्यम से प्रदाय कराए जाएंगे।

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं व उनके परिवारों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करने एवं इसके प्रभाव को व्यापक बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना का पुनर्गठन किया गया है और ऋण सीमा में वृद्धि की गई है। इसे लेकर नगर निगम ने वार्ड और जोन स्तर पर शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं। इसका उदृदेश्य शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर नवीन पथ विक्रेताओं के पंजीयन और पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता के लिए जागरुक करना है।

इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को क्रेडिट गायरंटी समर्थन के साथ तीन चरणों में 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार रूपए तक के ऋण पथ विक्रेताओं को बैंकों के माध्यम से प्रदाय कराए जाएंगे। निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर नवीन पथ विक्रेताओं के पंजीयन और पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता के साथ पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण सीमा वृद्धि आदि की व्यापक पैमाने पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वार्ड और जोन स्तर पर शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

निगम की एनयूएलएम शाखा द्वारा जोन नंबर 3 के तहत वार्ड 11 में शिविर आयोजित किया गया। इसमें नवीन पथ विक्रेताओं का पंजीयन किया गया तथा बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के समन्वय से पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर में बैंक ऑफ इंडिया के मनोज जैन, नगर निगम के सामुदायिक संगठक राजकुमार चौहान, देवेन्द्र नायक एवं रूपाली बघेल मौजूद थीं।

- एमएम सिद्दीकी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story