PM मोदी 31 को आएंगे भोपाल: इंदौर-उज्जैन सहित इन जिलों को देंगे करोड़ों की सौगात; अहिल्याबाई पर जारी करेंगे डाक टिकट

PM Narendra Modi
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। जंबूरी मैदान से वह इंदौर मेट्रो, सतना और दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही उज्जैन में क्षिप्रा घाट निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

PM Modi Bhopal Visit : मध्यप्रदेश के लिए 31 मई का दिन ऐतिहासिक साबित होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के जम्बूरी मैदान मेंआयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी 483 करोड़ से बने 1271 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) की पहली किश्त जारी करेंगे। लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। साथ ही आदिवासी लोक कलाकरों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी देवी अहिल्याबाई के सुशासन, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन सभी आयोजनों में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन से प्रदेश की लगभग 2 लाख नारी शक्ति की सहभागिता होगी।

इंदौर मेट्रो का उद्घाटन 
प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे। यह 6 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर मेट्रो यलो लाइन का हिस्सा है जिसमें 5 स्टेशन शामिल हैं। देश के स्वच्छतम शहर इंदौर को एक आधुनिक, प्रदूषण-मुक्त और तेज यातायात सुविधा से सुसज्जित करेगा।

दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी दतिया एवं सतना में नवनिर्मित एयरपोर्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दतिया एयरपोर्ट 60 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है और यह धार्मिक नगरी को देशभर से बेहतर रूप से जोड़ेगा। सतना एयरपोर्ट, 37 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है। यह एयरपोर्ट विन्ध्य क्षेत्र के पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र को नई उड़ान देगा।

क्षिप्रा नदी पर घाट निर्माण
प्रधानमंत्री मोदी सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत क्षिप्रा नदी पर 778.91 करोड़ की लागत से बनने वाले घाटों का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही 80 करोड़ की लागत के बैराज, स्टॉप डैम और वेटेड कॉजवे निर्माण कार्य शुरू होंगे। यह कार्य धार, उज्जैन, इंदौर, देवास और अन्य जिलों में होने हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story