PM मोदी का MP दौरा: 31 मई को आएंगे भोपाल, देवी अहिल्या के 300वीं जयंती में करेंगे सहभागिता

PM Modi on Operation Sindoor
X
पीएम नरेंद्र मोदी।
PM Modi MP visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई 2025 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। यह दौरा महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्मजयंती पर आयोजित विशेष समारोह के लिए होगा।

PM Modi MP visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई 2025 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। यह दौरा महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्मजयंती पर आयोजित विशेष समारोह के लिए होगा। इस अवसर पर ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो महिला सशक्तिकरण के विषय पर केंद्रित रहेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी की है। पूरे आयोजन में अहिल्याबाई के जीवन, उनके आदर्शों और शासन की झलक दिखेगी।

महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित रहेगा आयोजन
भोपाल में आयोजित यह विशेष समारोह, केंद्र और राज्य सरकार की महिला कल्याण योजनाओं, सामाजिक सुधारों और महिलाओं की भूमिका पर फोकस करेगा। जनप्रतिनिधियों और महिलाओं को मंच दिया जाएगा, ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सकें और सामाजिक बदलाव की दिशा में संदेश दे सकें।

इंदौर मेट्रो को मिल सकती है हरी झंडी
पीएम मोदी इस दौरे में इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को वर्चुअली हरी झंडी दिखा सकते हैं। गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 के बीच चलने वाली मेट्रो का यह ट्रायल रूट ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ का हिस्सा है। हालांकि, कॉमर्शियल रन की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है।


21 से 31 मई तक चलेगा विशेष अभियान
भाजपा द्वारा 21 मई से शुरू किया गया यह राज्यव्यापी अभियान न केवल अहिल्याबाई होल्कर की महान विरासत का बखान करेगा, बल्कि इसके ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की योजनाओं और ‘विकास भी, विरासत भी’ के विज़न को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा। बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर अहिल्याबाई की वीरता, दूरदर्शिता, मंदिर निर्माण कार्य और सामाजिक सुधारों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे।

कार्यक्रम और गतिविधियों का शेड्यूल इस प्रकार है:

14 मई: भोपाल में बड़ी कार्यशाला

16–18 मई: बैठकें और रणनीति निर्माण

21–31 मई: राज्य भर में अभियान का संचालन

31 मई: पीएम मोदी का दौरा व समापन समारोह

प्रदेश और जिला स्तर पर इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए विशेष समितियाँ बनाई गई हैं, जिनमें महिला मोर्चा की सक्रिय भूमिका होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story