MP को PM मोदी देंगे कई सौगात: 31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मलेन में होंगे शामिल; कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi In MP: भोपाल के जम्बूरी मैदान में 31 मई को एक ऐतिहासिक दिन दर्ज होने जा रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
- पीएम मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर पर आधारित डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी करेंगे।
- राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार के माध्यम से पारंपरिक एवं जनजातीय कला में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
- देवी अहिल्याबाई के सुशासन, सांस्कृतिक योगदान और महिला सशक्तिकरण पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
पंचायत भवनों की सौगात
प्रधानमंत्री ₹483 करोड़ की लागत से बने 1271 नवीन अटल ग्राम सेवा सदनों (पंचायत भवनों) की पहली किश्त का अंतरण करेंगे, जिससे ग्रामीण शासन प्रणाली को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
इंदौर मेट्रो की शुरुआत
पीएम मोदी भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। यह 6 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर यलो लाइन का हिस्सा है, जिसमें 5 स्टेशन शामिल हैं। यह मेट्रो सुविधा इंदौर को तेज, आधुनिक और प्रदूषण रहित परिवहन प्रणाली प्रदान करेगी।
दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण
- प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली दतिया और सतना के नए एयरपोर्ट्स का उद्घाटन करेंगे:
- दतिया एयरपोर्ट: ₹60 करोड़ की लागत से तैयार, धार्मिक पर्यटन को देगा बढ़ावा।
- सतना एयरपोर्ट: ₹37 करोड़ की लागत से निर्मित, विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा नया आयाम।
