PM मोदी ने मध्यप्रदेश को दी नई सौगात: 86 करोड़ से संवरे 6 अमृत स्टेशन, भोपाल में वंदे भारत कोच निर्माण की भी घोषणा

86 करोड़ से संवरे 6 अमृत स्टेशन, भोपाल में वंदे भारत कोच निर्माण की भी घोषणा
X
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत वर्चुअल लोकार्पण किया

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत वर्चुअल लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 6 रेलवे स्टेशन, नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं। इन स्टेशनों को 86 करोड़ रुपए की लागत से हाईमास्ट लाइटिंग, मॉडर्न वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, टॉयलेट और दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के बीकानेर से इस कार्यक्रम से जुड़े, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से इसका हिस्सा बनते हुए राज्य के विकास की नई तस्वीर पेश की।



भोपाल में वंदे भारत कोच निर्माण की भी घोषणा
सीएम मोहन यादव ने कहा, "ये बदलते भारत की तस्वीर है। भोपाल के भेल में अब वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।" उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का सपना था कि 21वीं सदी भारत की होगी और आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वह सपना साकार होता दिख रहा है।

सुविधाएं और आधुनिकता की झलक
इन 6 स्टेशनों को खासतौर पर हाईमास्ट लाइटिंग, मॉडर्न वेटिंग रूम, डिजिटल टिकट काउंटर, दिव्यांगजन रैंप, शेल्टर, डिजिटल डिस्प्ले और कोच इंडिकेशन सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है। हर स्टेशन पर मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और पारंपरिक पहचान को भी खूबसूरती से उकेरा गया है, जिससे यात्री न केवल सफर करें, बल्कि सांस्कृतिक अनुभव भी ले सकें।

ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीतिक जीत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि, "आज पूरी दुनिया भारत की ताकत को मान रही है। आतंक के खिलाफ भारत का रुख स्पष्ट और निर्णायक है। पहलगाम हमले के बाद भी देश में शांति बनी रही, जो मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट भारत की तस्वीर है।"

1100 करोड़ का राष्ट्रव्यापी निवेश
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 स्टेशनों पर कुल 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हुआ है। मध्यप्रदेश के हिस्से आए 6 स्टेशन इसका सशक्त उदाहरण हैं कि कैसे इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक, यात्री-अनुकूल और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story