पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन: PM Modi ने शुरू किया हेल्थ मिशन, धार में महिलाओं से भावुक अपील; देखें Video

PM Modi Dhar Rally
PM Modi Dhar Rally: प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ किया। कहा, विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरू होने जा रही है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड पार्क का शुभारंभ हुआ। इस पार्क से गारमेंट इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी। किसान को उपज का उचित मूल्य मिलेगा। इस पार्क का सबसे बड़ा फायदा युवाओं को होगा। उन्हें बड़ी संख्या में रोजगार मिलेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, हमारी मताएं-बहनें परिवार के खुशहाली की पहली कड़ी है। क्योंकि, मां बीमार जो जाती है तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है। आज मैं स्वस्थ नारी अभियान का शुभारंभ कर रहा हूं। एनीमियां, टीवी और कैंसर जैसी कुछ घातक बीमारियां हैं। जिन्हें शुरुआत में ही चिह्नित कर समाप्त करना होगा।
Delighted to be in Dhar, Madhya Pradesh! Speaking at the launch of women-centric initiatives, which will strengthen health and well-being at the grassroots level. PM MITRA Park is also being inaugurated. https://t.co/oRNGJjSLpU
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2025
PM मोदी धार रैली: संबोधन की मुख्य बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने नारा लगाया कहा गर्व से कहो स्वदेशी है। नवरात्रि शुरू हो रही है। जीएसटी की दरें कम हो जाएंगी। निश्चित रूप से इसका फायदा हर वर्ग के लोगों को होगा। इसलिए मेरे स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाना।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कुशाभाऊ ठाकरे को याद करते हुए कहा, धार उनकी कर्मस्थली है। देशवासियों को स्वदेशी का महत्व बताया। कहा, आप जो भी सामान खरीदें हिंदुस्तानियों के मेहनत और पसीने से बना हो। हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू हो।
- व्यापारियों से अपील करते हुए कहा, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसलिए मेरी मदद करें। आप जो भी बेचें वह स्वदेशी होना चाहिए। आप जब देश में बनी वस्तुएं खरीदते और बेचते हैं तो उससे रोजागार पैदा होता है। अस्पतालों, स्कूलों और इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के किसानों और कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए कहा, आपके पास हुनर तो था, लेकिन पिछली सरकारों ने इसका उपयोग नहीं किया। समाज में जो पिछड़ा है, वह हमारी प्राथमिकता में है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा धार के पीएम मित्र पार्क 1300 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। यहां बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेंगे। हमारी सरकार ऐसे 6 और पीएम मित्र पार्क बनाने जा रही है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश में महेश्वरी सारी का विशेष महत्व है। पीएम मित्र पार्क के जरिए हम देवी अहिल्याबाई के इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएम मित्र पार्क में ही बुनाई, कढ़ाई का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी पार्क से कढ़ाई बुनाई, प्रोसेसिंग और फिनिशिंग के बाद दुनियाभर के बाजार में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर मैं महिलाओं से एक अपील करता हूं कि बिना संकोच किए बिना स्वास्थ्य कैम्पों में जाकर हेल्थ चेकअप जरूर कराएं। इसमें जांच भी मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी। एक रुपए खर्च नहीं आएगा।
- पीएम मोदी ने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत करते हुए कहा, "माताओं-बहनों-बेटियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य जांच कैंपों में जाएं और दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करें। पीएम ने कहा, थोड़ा समय अपने लिए निकालिए, कोई मां-बेटी पीछे न छूटे। लाखों कैंप लगेंगे, अपने बेटे-भाई की बात मानिए।
- पीएम मोदी ने 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि इस दिन भारतीय सेना ने सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हैदराबाद को मुक्त कराया। पीएम ने बताया कि दशकों तक इस ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव नहीं मनाया गया, लेकिन उनकी सरकार ने इसे अमर बनाया और अब इसे हर साल हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- पीएम मोदी ने बताया, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से 4.5 करोड़ गर्भवती महिलाओं को लाभ मिला, 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक उनके खातों में पहुंचे। हाल ही में 15 लाख महिलाओं को 4 करोड़ रुपये की मदद दी गई। साथ ही, मध्य प्रदेश से सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान को मजबूत करते हुए 1 करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किया। पीएम ने कहा कि 2023 में शहडोल से शुरू इस मिशन से आदिवासी समुदाय को बचाने का प्रयास जारी है।
- पीएम मोदी ने कहा, कल ही एक पाकिस्तानी आतंक ने रो-रो कर अपना हाल बताया। ये नया भारत है। किसी की परमाणु धमाके से नहीं डरता। देश भारत माता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आतंकवादियों ने हमारी बहनों और बेटियों के सिन्दूर मिटा दिए। हमने ऑपरेशन सिन्दूर के जरिए आतंकी शिविर नष्ट कर दिए।
- हमारे बहादुर सैनिकाकें ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही देश और दुनिया ने देखा कि एक और पाकिस्तानी आतंकवादी ने रोते-रोते आपबीती सुनाई।
