PM Modi Birthday: पीएम मोदी का एमपी दौरा, धार में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का करेंगे शिलान्यास

PM Modi Madhya Pradesh Visit on Birthday dhar Mitra Textile Park
X

PM Modi Madhya Pradesh Visit on Birthday (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे। 2158 एकड़ में फैले इस पार्क से 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और कपास किसानों को उनकी फसल का मूल्य दोगुना करने का लाभ मिलेगा। पीएम मोदी इस अवसर पर सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड और मातृ वंदना योजना की सौगातें भी देंगे।

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार, 17 सितंबर) अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे धार जिला जाएंगे। इस दौरान वे भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह पार्क कुल 2158 एकड़ में फैला होगा और इसके बनने से लगभग 3 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। खासकर कपास किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि इससे उनकी फसल का मूल्य दोगुना होने की संभावना है।

एमपी बनेगा टेक्सटाइल हब

इस टेक्सटाइल पार्क से मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा। पीएम मोदी इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मौजूद रहेंगे।

कई अन्य योजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

सिर्फ टेक्सटाइल पार्क ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर कई अन्य योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। इनमें स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और एक बगिया मां के नाम अभियान शामिल हैं। इसके साथ ही सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किए जाएंगे और 'सुमन सखी' चैटबॉट का लॉन्च भी किया जाएगा।

मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे पैसा
प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में 1 करोड़ सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड वितरित करेंगे। साथ ही मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह पहल राज्य में '5-एफ विजन' के तहत की जा रही है, जिसमें 'फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन' की श्रृंखला तैयार की जाएगी। इस पहल से प्रदेश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री और किसानों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story