PM मोदी के Bhopal दौरे की तैयारियां तेज: महिलाओं के लिए ढाई हजार बसों की व्यवस्था, भोपाल में 35 हजार बहने होंगी शामिल

PM Modi Bhopal visit: पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 31 मई को भोपाल में आयोजित होने जा रहे महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन में दो लाख बहनों से साथ संवाद करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम का प्रदेश में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। जंबूरी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगे। इस दौरान थ्री लेयर सिक्योरिटी का तो इंतजाम रहेगा ही साथ ही आयोजन स्थल को पीएम के आगमन से आधा घंटा पहले सील कर किसी को भी अंदर जाने और बाहर आने की अनुमति नहीं रहेगी। जितने समय तक मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे इस स्थान के ऊपर से ड्रोन, हेलीकॉप्टर और विमानों की उड़ान भी प्रतिबंधित रहेगी।
दरअसल पीएम मोदी की भोपाल यात्रा को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल के बीच पुलिस के लगभग 3000 जवानों की तैनाती होगी। इसमें जिला पुलिस के अलावा अन्य जिलों से भी फोर्स और एसएएफ की कंपनियां बुलाई जाएंगी। पीएम के पहले घेरे की सुरक्षा में एनएसजी का दस्ता तैनात रहता है, वहीं इनर सर्कल की सुरक्षा एसपीजी की होगी।
29 को आ जाएगी एसपीजी की टीम :
29 मई को एसपीजी की टीम आकर जंबूरी मैदान की सुरक्षा कमान अपने हाथ में ले लेगी। इसके बाहर के आउटर सर्किल में सुरक्षा की जिम्मेदारी एमपी पुलिस की होगी। पुलिस मुख्यालय में पीएम के दौरे को लेकर आला अधिकारियों की बैठक हुई है। सुरक्षा व्यवस्स्था के लिए 20 आईपीएस अफसर तैनात रहेंगे।
बीडीडीएस से होगी चेकिंग :
कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल पर एंट्री वाले हर गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। वहीं बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल यूनिट (बीडीडीएस) एवं डॉग स्क्वॉड जंबूरी मैदान के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेगी। जीआईएस की तर्ज पर इस आयोजन में आने वाले मुख्य अतिथियों की पहचान के लिए फेस रिकग्नाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल होगा। और हर गतिविधि पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी। इसके लिए जंबूरी मैदान पर एक कंट्रोल रूम भी बनेगा, जिसकी मॉनिटरिंग आला अफसर के हाथ में रहेगी।
तीन हेलिपेड तैयार करने का प्लान
संभावना यही है कि पीएम मोदी अपने विशेष विमान से भोपाल आएंगे और एयरपोर्ट पर बने स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे आयोजन स्थल जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। यहां उनके लिए तीन हेलिपेड नए सिरे से तैयार करने की योजना है।पीएम को हेलिपेड से आयोजन स्थल तक लाने-ले जाने के लिए बुलेटप्रूफ कार और जैमर लगे वाहनों का दस्ता भी दो दिन पहले भोपाल पहुंच जाएगा। पीएम के कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल की तरफ आने-जाने वाले मार्गों पर भी कुछ समय के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा
