पितृपक्ष में गया जी जाने वालों के लिए खुशखबरी: रानी कमलापति से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Pitrapaksh special train Rani kamlapati to gaya
X

Rani kamlapati Station

पितृपक्ष 2025 पर पिंडदान और तर्पण के लिए गया जी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत। रानी कमलापति–गया स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर से चलेगी। जानें पूरी टाइमिंग, तारीखें और स्टॉपेज।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल।

Pitrapaksh special train Rani kamlapati to gaya: पितृपक्ष के मौके पर गया जी में पिंडदान और तर्पण करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। भोपाल रेल मंडल ने घोषणा की है कि रानी कमलापति–गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सितंबर में कुल चार ट्रिप रानी कमलापति से और तीन ट्रिप गया से चलेगी। जानें पूरी टाइमिंग, तारीखें और स्टॉपेज।

ट्रेन नंबर और तारीखें

गाड़ी संख्या 01661 (रानी कमलापति – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन)

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर (रविवार), 12 सितंबर (शुक्रवार) एवं 17 सितंबर (बुधवार ) को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.3 0बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01661 (गया – रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन)

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 गया - रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 10 सितंबर (बुधवार),15 सितंबर ( सोमवार) एवं 20 सितंबर (शनिवार) को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.45 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

22 कोचों के साथ संचालन होगी

इस स्पेशल ट्रेन में 4 सामान्य श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तथा 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच सहित कुल 22 कोच के साथ संचालन किया जाएगा।

ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी?

यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजार्पुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story