PG Admission 2025 MP: पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तक कर सकेंगे Apply

MP कॉलेजों में पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।
संजीव सक्सेना, भोपाल।
PG Admission 2025 MP: उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए कॉलेजों में स्नातकोत्तर (PG) कक्षाओं में एडमिशन की तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 7 से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन कर सकेंगे। यह फैसला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में लिया गया है, और इसके तहत CLC चरण (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) की नई समय-सारणी जारी की गई है।
पंजीयन के बाद, विद्यार्थियों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 7 से 11 जुलाई के बीच किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों ने मेजर-माइनर विषयों के अलावा अन्य विषयों में आवेदन किया है, उन्हें 14 जुलाई को इंटरव्यू की तारीख, स्थान और समय की सूचना पोर्टल पर दी जाएगी।
इन छात्रों का साक्षात्कार और पोर्टल पर अंक प्रविष्टि 16 और 17 जुलाई को की जाएगी। यह प्रक्रिया उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से जरूरी है जो अपनी पसंद के विषय के लिए कॉलेज स्तर पर व्यक्तिगत तौर पर आवेदन कर रहे हैं।
21 जुलाई को होगी सीट अलॉटमेंट
उम्मीदवारों को कॉलेजों में सीट का आवंटन 21 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद जो छात्र 21 से 25 जुलाई के बीच प्रवेश शुल्क का भुगतान करेंगे, उनका एडमिशन कन्फर्म माना जाएगा। शुल्क समय पर जमा न करने की स्थिति में प्रवेश रद्द हो सकता है।
यह नया शेड्यूल उन छात्रों के लिए राहत की खबर है जो अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे। छात्र सलाह ले सकते हैं कि समय रहते सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखें और पोर्टल पर समय पर सभी प्रक्रिया पूरी करें।
