पचमढ़ी प्रशिक्षण वर्ग: राजनाथ सिंह ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, विधायकों- सांसदों को सिखाए जनता से जुड़ने के तरीके; जानें क्या कहा

राजनाथ सिंह ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, विधायकों- सांसदों को सिखाए जनता से जुड़ने के तरीके; जानें क्या कहा
X
MP News: बीजेपी के सांसदों और विधायकों के लिए पचमढ़ी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के साथ संपन्न हुआ।

MP News : बीजेपी के सांसदों और विधायकों के लिए पचमढ़ी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने नेताओं को जनता से जुड़ने की सीख देते हुए कहा, "जनता जब भी मिलने आए, प्रेम से बात करें। यही नेता की पहचान होती है।"

केंद्रीय गृह मंत्री ने किया था उद्घाटन
प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत 14 जून को पचमढ़ी के होटल ग्लेन व्यू में हुई थी। उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। उन्होंने पहले ही दिन नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया: "गलत बयानबाजी से बचें, पहली बार गलती हो सकती है, लेकिन दोबारा नहीं।"


योग में दिखी CM की ताकत
प्रशिक्षण वर्ग के दौरान हर सुबह योग सत्र का आयोजन हुआ। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मजबूत इरादों का ऐसा प्रदर्शन किया कि सब हैरान रह गए। उन्होंने शीर्षासन और मयूरासन जैसे कठिन आसन करके सबका ध्यान खींचा। फिर उन्होंने चैलेंज दिया: "मेरा हाथ झुका कर दिखाओ।" चार-पांच विधायक भी उनकी भुजा को नीचे नहीं झुका सके। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अनुभवी नेताओं के मार्गदर्शन में हुए सत्र
पहले दिन शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र यादव ने पार्टी की विचारधारा और नीति पर गहन चर्चा की। दूसरे दिन सीआर पाटिल, विनोद तावड़े, वीडी शर्मा, शिवप्रकाश और हितानंद शर्मा ने पार्टी संगठन, जनसंपर्क, और चुनाव प्रबंधन जैसे मुद्दों पर सांसदों और विधायकों को दिशा दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story