Google Maps ने फिर दिया धोखा: दिल्ली लौट रहे 5 दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 4 घायल; महाकाल दर्शन को आए थे उज्जैन

Ujjain road accident
X

Ujjain road accident

उज्जैन में महाकाल दर्शन कर दिल्ली जा रहे 5 दोस्तों की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक मी मौके पर मौत हो गई, जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने गुगल मैप पर मिस गाइड करने आरोप लगाया है।

Ujjain Car Accident : मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार (2 जून) को भीषण हादसा हो गया। महाकाल दर्शन कर दिल्ली लौट रहे 5 दोस्तों की तेज रफ्तार अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दिल्ली निवासी आर्यन लोहिया (22) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गूगल मैप ने किया मिसगाइड
पुलिस ने बताया कि महाकाल मंदिर में भस्म आरती और काल भैरव मंदिर के दर्शन के बाद यह लोग दिल्ली लौट रहे थे। रास्त नहीं पता था, इसलिए गूगल मैप का सहारा लिया। लेकिन मैप ने उन्हें कोटा हाईवे छोड़कर मालीखेड़ी गांव की तरफ मोड़ने का संकेत दिया। कार जैसे ही गांव के मोड़ पर पहुंची, पहले पुलिस बेरिकेडिंग से टकराई और फिर पेड़ से जा भिड़ी।

कार के परखच्चे उड़े, एक की मौत
हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। आर्यन लोहिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि उज्ज्वल गुप्ता, अर्जुन वशिष्ठ, नचिकेत और मृदुल आर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पाटन स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गूगल मैप ने किया मिसगाइड
दुर्घटनाग्रस्त सभी युवक दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। कोई लॉ की पढ़ाई कर रहा है, तो किसी के पिता डॉक्टर हैं। उज्जैन आने से पहले उदयपुर भी गए थे। उज्ज्वल गुप्ता ने बताया, हमने गूगल मैप पर लोकेशन डाली थी, जिसने हाईवे छोड़कर वैकल्पिक रास्ता दिखाया। अचानक झटका लगा और हम लोग बेहोश हो गए।

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद खेतों में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर घट्टिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story