60 हजार करोड़ की सौगात: नितिन गडकरी ने खोला खजाना; मध्य प्रदेश में बनेगा टाइगर कॉरिडोर

जबलपुर। फ्लाईओवर ब्रिज के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, CM मोहन यादव व अन्य।
Nitin Gadkari announcement Jabalpur : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टाइगर कॉरिडोर की बड़ी सौगात दी है। जो पन्ना, बांधवगढ़ और मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क को आपस में कनेक्टर करेगा। शनिवार, 23 अगस्त को जबलपुर में उन्होंने एमपी के सबसे बड़े फ्लाइओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। साथ ही करीब करीब 60 हजार के करोड़ के विकास कार्यों की घोषणाएं की।
4250 करोड़ के 9 NH प्रोजेक्ट की सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान ₹4250 करोड़ की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही भोपाल-इंदौर और जबलपुर-भोपाल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मौखिक स्वीकृति दी। उन्होंने लखनादौन से रायपुर के बीच 6 लेन हाइवे बनाने का ऐलान किया। कहा, यह सड़क विशाखापटनम से जुड़ेगी, जो मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
📍𝐉𝐚𝐛𝐚𝐥𝐩𝐮𝐫, 𝐌𝐏 | Live from Inauguration and foundation stone laying ceremony of 9 NH projects worth ₹4,250 Cr. #PragatiKaHighway #GatiShakti https://t.co/sDdpR0TV0o
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 23, 2025
ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए मांगा डीपीआर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा, आप डीपीआर बनवाकर भिजवाइये, मैं इन्हें स्वीकृति देता हूं। नितिन गड़करी ने सड़क परियोजनाओं के अलावा फ्लाईओवर ब्रिज, केवल स्टे ब्रिज और रोपवे निर्माण की भी घोषणाएं की।
गडकरी ने इन जिलों को दी सौगात
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उज्जैन, सतना, रीवा, मुरैना, दमोह, विदिशा, अशोकनगर, ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों को हजारों करोड़ के विकास कार्यों की घोषणाएं की। उन्होंने रीवा और उज्जैन को 150-150 करोड़ के फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की है।
नितिन गड़करी गिनाईं उपलब्धियां
- नितिन गडकरी ने कहा, जबलपुर में जब मैं इस फ्लाईओवर का ऐलान किया था, मुझे मालूम नहीं था कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है नहीं है, लेकिन बाद में जब तो चला तो तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह किया था इस ब्रिज का निर्माण राज्य मद से कराएं। इसके बदले में नेशनल हाइवे के लिए दोगुनी राशि दूंगा। और आज जबलपुर वासियों को सबसे बड़े फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिल रही है।
- नितिन गडकरी ने सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा, उनके प्रयास से मध्य प्रदेश में उद्योग आ रहे हैं, लेकिन कृषि आधारित उद्योग और उन्नत तकनीक पर ध्यान देने की भी जरूरत है।
- नितिन गडकरी ने बताया कि मध्य प्रदेश को हमारे विभाग ने 3 लाख करोड़ के निर्माण प्रोजेक्ट स्वीकृत किए हैं। इंदौर से हैदराबाद और इंदौर से ओकारेश्वर के लिए शानदार हाइवे बना रहे हैं। भोपाल से कानपुर फोरलेन बना रहे हैं। इससे दोनों शहरों की दूरी आधी हो जाएगी। आगरा ग्वालियर फोरलेन का शिलान्यास होने वाला है।
