11 cr Cash-52kg Gold: सौरभ शर्मा के साथी की कार से मिले सोने और पैसों का क्या होगा? जानिए

MP Golden Car, RTO constable, Saurabh Sharma, Chetan Gaur
X
11 cr Cash-52kg Gold: सौरभ शर्मा के साथी की कार से मिले सोने और पैसों का क्या होगा? जानिए
Bhopal 11 cr Cash-52kg Gold: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर की कार में मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश सरकारी घोषित हो सकता है।

Bhopal 11 cr Cash-52kg Gold: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर की कार में मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश को सरकारी घोषित किया जा सकता है। इसे लेकर सौरभ और उसके सहयोगियों ने अपना दावा नहीं किया। लिहाजा, आयकर विभाग अप्रेज़ल रिपोर्ट जारी कर इसे सरकारी संपत्ति घोषित कर सकता है। फिलहाल, आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग मामले की जांच कर रही है।

मेंडोरी जंगल में मिला था सोना
भोपाल के सेंटर जेल में बंद सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी शरद जायसवाल व चेतन सिंह गौर से कई दिनों तक पूछताछ की गई। आयकर विभाग के अलावा लोकायुक्त और ईडी की टीम ने भी पूछताछ की, लेकिन अब किसी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि मेंडोरी के जंगल से जब्त सोना और नकदी किसका है।

चेतन गौर के नाम दर्ज है इनोवा कार
मेंडोरी के जंगल में खड़ी जिस इनोवा से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद किया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन चेतन गौर के नाम पर है। चेतन गौर सौरभ शर्मा का कारोबारी पार्टनर और सहयोगी है। चेतन के मुताबिक, इनोवा कार उसके नाम से सौरभ शर्मा ने खरीदी थी, उपयोग भी वही करता था, लेकिन गोल्ड-नकदी के बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम।

जब्त किए गए गोल्ड का क्या होगा?
सौरभ शर्मा ने दिसंबर में कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। लोकायुक्त पुलिस ने इस दौरान उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि जब्त सोने और नकदी से उसका लेनादेना नहीं है। कार चेतन गौर की है, इसलिए इस संबंध में वही बता सकता है। अब मालिकाना हक पर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आयकर विभाग जब्त गोल्ड और नकदी को सरकारी संपत्ति घोषित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: लोकायुक्त और ईडी के बाद आयकर विभाग ने की सौरभ शर्मा से पूछताछ, मिला ये जवाब

अप्रेजल रिपोर्ट क्या है?
आयकर विभाग अपनी हर इन्विटेगशन के बाद अप्रेजल रिपोर्ट तैयार करता है। इसमें संपूर्ण घटनाक्रम से जुड़े हर जरूरी तथ्य और पूरी जांच प्रक्रिया को शामिल किया जाता है। अप्रेजल रिपोर्ट मूल्यांकन, मूल्य निर्धारण, आकलन या समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आधारित होती है। जिसे केंद्रीय वित्त मंत्रालय को सौंपा जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story