Logo
election banner
MP Today Weather Update: एमपी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। यहां अब गुलाबी ठंड के आसार दिखाई दे रहे हैं। भोपाल के साथ प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बादल छाए रहे। प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 30 डिग्री के करीब दर्ज किया गया।

MP Today Weather Update: 02 February 2024: मध्यप्रदेश के कई शहरों का अब तापमान बढ़ गया है। प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंचा। वहीं सबसे कम तापमान 8 डिग्री पचमढ़ी से दर्ज किया गया। जबकि अशोक नगर, छतरपुर, शाजापुर का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी के बाद मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। वहीं पहले और दूसरे सप्ताह में गुलाबी ठंड जारी रहेगी।

तीसरे और चौथे सप्ताह से बढ़ेगी गर्मी
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार तीसरे और चौथे सप्ताह से गर्मी बढ़ने लगेगी। रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की भी संभावना जताई गई है। ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में आने वाले दिनों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार नजर आ रहे हैं।

भोपाल में लुढ़का पारा
राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिन से पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले तीन दिन के अंदर पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को 26.8 डिग्री और बुधवार को 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान में वृद्धि
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 11.0, रतलाम में 11.0, मलाजखंड  में 11.2, खंडवा में 11.4, नरसिंहपुर में 11.4, बैतूल में 11.5 मंडला में 11.5, खरगोन में 11.6, सागर में 11.6, सतना में 11.9,  उमरिाय में 12.3,  दमोह में 12.5, धार में 13.0, गुना में 13.4, नर्मदापुरम में 13.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।

jindal steel Ad
5379487