पैर में क्यों...छाती में मारनी थी गोली: भोपाल दुष्कर्म मामले में मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान; Video देखें

Bhopal Love Jihad Case: मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल लव जिहाद मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऐसे अपराधी धरती पर बोझा हैं, इनके पैर में गोली क्यों मारी गई? सीने पर निशाना लगाकर मारना चाहिए था।
भोपाल दुष्कर्म कांड एनकाउंटर से जुड़े सवाल पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ये आरोपी जो धर्म परिवर्तन के लिए मासूम लड़कियों को लव जिहाद में फंसाते हैं, वह इस दुनिया में रहने के लायक नहीं हैं।
Bhopal, Madhya Pradesh: On the encounter related to Bhopal rape incident, Minister Vishvas Sarang says, "Why was the bullet fired in the leg? It should have been aimed at the chest. Such people who lure innocent girls into love jihad for religious conversion do not deserve to… pic.twitter.com/jhkJ8hfQXk
— IANS (@ians_india) May 3, 2025
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, लवजिहाद जैसे कुक्रत्यय करने यह अपराधी पृथ्वी पर बोझ हैं। इन्हें प्रदेश और देश में रहने का अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों को सरे राह गोली मारो और खत्म करो।
इंजीनियर छात्राओं ने दर्ज कराई शिकायत
भोपाल के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं ने दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव जैसी शिकायतें दर्ज कराई है। इन छात्राओं ने अशोका गाडर्न, ऐशबाग और बाग सेवनिया थानों में अगल-अलग 5 प्रकरण दर्ज कराया है।
फरहान का शार्ट एनकाउंटर
पुलिस ने मुख्य आरोपी फरहान समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरोह में बंगाल और बिहार के लोग भी शामिल हैं। पुलिस उन्हें भी तलाश रही है। शुक्रवार शाम पुलिस ने फरहान का शार्ट एनकाउंटर किया है। उसके पैर में गोली लगी है।