Vegetable Prices: आप भी तो नहीं खरीद रहे हैं महंगी सब्जी? यहां 3 गुना तक सस्ते हैं दाम

Vegetable Prices Bhopal Me Sabji Ke Bhav Karond Mandi
X
Vegetable Prices: आप भी तो नहीं खरीद रहे हैं महंगी सब्जी? यहां 3 गुना तक सस्ते हैं दाम।
Vegetable Prices in Bhopal: भोपाल की करोंद मंडी में 80 से 100 रुपए किलो मिलने वाला नींबू हाट-बाजार में 50 से 60 रुपए का 250 ग्राम मिलता है। मिर्च, टमाटर, आलू और प्याज भी महंगी है।

Vegetable Prices in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सब्जी विक्रेता जमकर मुनाफावसूली करते हैं। किसान के खेत में 5 रुपए किलो बिकने वाली लौकी आम ग्राहकों को 30 से 40 रुपए किलो खरीदनी पड़ती है। यानी बिचौलिए 6 से 8 गुना तक मुनाफा कमाते हैं। आप भी महंगी सब्जी से परेशान हैं तो सीधे किसानों से कंटेक्ट कर सकते हैं।

लौकी ही नहीं अन्य सब्जियों के दामों भी इसी तरह की मुनाफाखोरी हो रही है। करोंद मंडी में नींबू 80 से 100 रुपए किलो मिलता है, हाट बाजार में दुकानार 50 से 60 रुपए का पॉव (ढाई सौ ग्राम) बेचते हैं। इसी तरह थोक मंडी में 20 से 22 रुपए किलो नीलाम होने वाली मिर्ची फुटकर में 20 रुपए पॉव बेची जाती है। आलू, टमाटर और प्याज के भाव भी इसी तरह दो से तीन गुना तक वसूले जा रहे हैं।

महंगाई के इस दौर में जहां एक तरफ किसानों से ठगी हो रही है, वहीं आमजन से भी खुली लूट जारी है। मंडी में इन दिनों सब्जियों की भरपूर आवक के बावजूद फुटकर मार्केट में कीमतें कम नहीं हुईं। आसपास के गांव में भी बड़ी संख्या में किसान सब्जियां उगाते हैं, लेकिन कारोबारियों के हवाले कर देते हैं, जो ग्राहकों से मनमाने दाम वसूलते हैं। किसानों के खेत से मंडी में पहुंचने में ही सब्तियां दोगुनी हो जाती हैं। ग्राहकों को तीन से चार गुने दाम पर मिलती हैं।

किसानों से ठगी, ग्राहकों से खुलेआम लूट
किसान मिश्रीलाल राजपूत ने बताया कि सब्जियों के कारोबार में खूब खेल हो रहा है। किसन पूरे साल खेतों में पसीना बहाता है, लेकिन उपज औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। खेतों में वह सब्जियों को स्टोर नहीं कर पाता जिस कारण औने पौने दाम पर बिचौलियों के हवाले करना पड़ता है।

फुटकर बाजार में जमकर मुनाफाखोरी
करोद सब्जी मंडी के थोक कारोबारी मो सलीम (एकेएस) ने बताया कि दूसरों की बुरी नजरों से बचाने में उपयोग होने वाली हरी मिर्ची और नींबू को मुनाफाखोरों की बुरी नजर लग गई है। फुटकर बाजार में मुनाफाखोरी अधिक होती है। थोक मंडी से दुकानदार नींबू 80 से 100 रुपए किलो खरीद ले जाते हैं और फुटकर में 8 से 10 रुपए का एक नींबू बेचते हैं।

मद्रास और महाराष्ट्र से आ रहा नींबू
थोक सब्जी कारोबारी राजेद सैली ने बताया, मंडी में स्थानीय किसानों के साथ मद्रास और महाराष्ट्र से भी नीबू की भरपूर आवक है। थोक में यह 80 से 100 रुपए किलो बिकता है, लेकिन फुटकर व्यापारी दो गुने से तीन गुने दाम वसूलते हैं। गर्मी में इसकी डिमांड बढ़ जाती है, इसलिए रेट भी मनमाने वसूले जा रहे हैं।

नींबू की कीमतों ने बढ़ाई चिंता
ग्रहणी अनीता के अनुसार, नींबू की बढ़ती कीमत ने चिंता बढ़ा दी है। हम लोग हाट-बाजार से नींबू खरीदकर लाते हैं। बीते कुछ दिनों से नींबू के दाम में काफी इजाफा हुआ है। यही स्थिति रही तो मई-जून तक लोगों को 15 रुपए का एक नीबू मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story