Railway News: त्योहारों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, 40 ट्रिप को लेकर रेलवे का निर्णय

Train passing through Bahadurgarh Railway Station.
X
बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरती गाड़ी।
Railway News: रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Railway News: भोपाल रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एवं जबलपुर- दानापुर-जबलपुर के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: MP News: जेपी अस्पताल में सिक्योरिटी ऑडिट, कलेक्टर के दौरे के बाद समिति का हो रहा गठन

दोनों तरफ से लगाएंगी 6-6 ट्रिप
गाड़ी संख्या 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 ट्रिप 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इसी प्रकार 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 अक्टूबर से 09 नवंबर तक 6 ट्रिप प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:50 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी।

रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन (12 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 6 ट्रिप दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को 6 ट्रिप सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

सुगमता से सफर पूरा
रास्ते में यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा में रुकेगी। बता दें कि त्योहारों के सीजन में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। यात्री सुविधा को लेकर यह निर्णय लिया जाता है। जिससे कि यात्री भीड़ भाड़ के बिना ही सुगमता से अपना सफर पूरा कर सकें।

यह भी पढ़ें: 4 कर्मचारियों के हाथ-चेहरे बुरी तरह झूलसे, जिला अस्पताल से इंदौर रेफर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story