सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा: मां ने झूठा शपथ पत्र देकर लगवाई थी नौकरी; पूर्व कॉन्स्टेबल और उमा शर्मा पर FIR

Saurabh Sharma case
X
Saurabh Sharma case
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट है। ग्वालियर पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की है।

Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट है। ग्वालियर पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की है। सहायक परिवहन आयुक्त किरन कुमार की शिकायत पर सिरोल थाने में शुक्रवार (21 मार्च) की रात धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। इधर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सौरभ शर्मा केस की डायरी सार्वजनिक करने की मांग की है।

ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा का बयान

बड़े बेटे की सरकारी नौकरी की बात छिपाई
पुलिस के मुताबिक, एक जनवरी 2025 को संयुक्त परिवहन आयुक्त (प्रशासन) की तरफ से एक एक पत्र मिला था। पत्र में सेवानिवृत परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति को लेकर दिए गए शपथ पत्र की जांच के निर्देश थे। किरन कुमार ने शिकायत में सर्विस रिकॉर्ड मंगाया। जांच हुई तो पता चला कि सौरभ शर्मा ने शपथ पत्र में बड़ा भाई सचिन शर्मा की छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का जिक्र नहीं किया। उमा शर्मा ने सौरभ की नियुक्ति के शपथ पत्र दिया था। पत्र में बड़े बेटे की सरकारी नौकरी की बात छिपाई थी।

undefined
SAURABH SHARMA MOTHER FIR

ऐसे खुला राज
इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग से संपर्क किया। वेबसाइट से कर्मचारियों की सूची निकाली तो सौरभ के बड़े भाई सचिन शर्मा के सड़क विकास निगम रायपुर में तैनात होने की पुष्टि हुई। बस यहीं से राज खुल गया। शपथ पत्र झूठे होने का प्रमाण मिला है। इस पर पुलिस ने सौरभ और उसकी मां उमा शर्मा पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस पर विधानसभा में हंगामा: सरकार का CBI जांच से इनकार; जानें डायरी को लेकर क्या बोले मंत्री

जानिए पूरा मामला

  • लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की थी। लोकायुक्त को 2.95 करोड़ कैश, दो क्विंटल वजनी चांदी की सिल्लियां, सोने-चांदी के जेवरात और कई प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे। गुरुवार रात को ही भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार से 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिले थे।
  • कार सौरभ के दौस्त चेतन सिंह की थी। सौरभ तभी से फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। 23 दिसंबर को मामले में ईडी की एंट्री हुई थी। ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके बाद से ही ED, IT और लोकायुक्त के बाद डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की कार्रवाई जारी है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story