MP Weather update : एमपी में 10 मई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, भोपाल-ग्वालियर समेत कई जिलों में अलर्ट

MP Weather update: मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 10 मई तक प्रदेशभर में ओलावृष्टि, बारिश और तेज आंधी का सिस्टम एक्टिव रहेगा। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में तेज आंधी की चेतावनी दी गई है, जबकि इंदौर में बारिश की संभावना है। अलीराजपुर, धार और झाबुआ जैसे जिलों में ओले गिरने का अलर्ट है।
आंधी-बारिश की संभावना
शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हवा की रफ्तार 50 किमी/घंटा से ज्यादा रह सकती है। इसके अलावा श्योपुर, मुरैना, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी में भी आंधी-बारिश की संभावना है।
फसलों को भारी नुकसान
धार के मनावर में मंगलवार रात आई आंधी-बारिश ने केले और पपीते की फसल बर्बाद कर दी। किसान सुरेश पाटीदार के खेतों में 12,000 पपीता और 10,000 केले के पौधे लगे थे, जिनमें से 1500 पपीते और 800 केले के पेड़ गिर गए। ये फल दिल्ली भेजे जाने थे, लेकिन आंधी-तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया।
इंदौर में हवा की रफ्तार रिकॉर्ड 121 किमी/घंटा!
पिछले 24 घंटे में इंदौर समेत कई जिलों में मौसम ने रफ्तार पकड़ी। इंदौर एयरपोर्ट के पास हवा की रफ्तार 121 किमी/घंटा रिकॉर्ड की गई, जो दो दिन पहले भी 111 किमी/घंटा थी। हरदा में 80 किमी, सीहोर-उज्जैन में 74 किमी, भोपाल में 63 किमी, शाजापुर-बड़वानी में 49 किमी, बैतूल-सागर में 43 किमी, पचमढ़ी-नरसिंहपुर में 39 किमी, मुरैना, मंडला-सिवनी में 36 किमी, और छिंदवाड़ा-शहडोल में 34 किमी/घंटा की रफ्तार दर्ज की गई।
क्यों बिगड़ रहा है मौसम?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश में मौसम का मिजाज वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण बदला है। 10 मई तक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें लगातार बारिश, ओले और तेज हवाओं की चेतावनी शामिल है।
मई में पड़ेगी सबसे ज्यादा गर्मी
मई का महीना मध्यप्रदेश में हमेशा से सबसे गर्म माना जाता है। ग्वालियर, छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी और विदिशा में पारा 45 डिग्री या उससे ज्यादा रहने का अनुमान है। ग्वालियर में पारा 46-47 डिग्री, जबकि खजुराहो और पृथ्वीपुर में 48 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी 44-45 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है।