MP Weather Update: भोपाल-इंदौर समेत 21 जिलों में बारिश का अलर्ट; कहीं पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें मौसम

Madhya Pradesh Weather
X
मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम
MP Weather: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। कई जगह ओले भी पड़े। बुधवार को भोपाल-इंदौर समेत 21 जिलों में बारिश की संभावना है।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मई के महीने में भी मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। बता दें कि एमपी में अगले 2 दिन बारिश-आंधी का दौर रहेगा। बुधवार,15 मई को भोपाल-इंदौर समेत 21 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट है। 17-18 मई को ग्वालियर-चंबल संभाग में हीट वेव के साथ भीषण गर्मी पड़ सकती है।

अशोकनगर-शिवपुरी में गिरे ओले
मंगलवार यानी 14 मई को प्रदेश के कई जिलों में शाम से बारिश का दौर जारी रहा। रायसेन जिले के सिलवानी में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इसके अलावा छिंदवाड़ा, गुना, पन्ना, शिवपुरी, विदिशा, बैतूल, अशोकनगर, सागर जिलों में भी बारिश हुई। जबकि अशोकनगर-शिवपुरी में ओले भी गिरे। भोपाल में शाम को बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। रात में भी कई जिलों में मौसम बदला रहा। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। आंधी से घरों के छप्पर उड़ गए और पेड़ टूटकर गिर गए।

इस वजह से मौसम बदला
प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में पिछले छह दिन से बारिश, आंधी और ओले का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दो साइक्लोनिक सकुर्लेश और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा मौसम है। उत्तर भारत के कुछ जगहों पर नमी होने से बारिश हो रही है। अगले 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 17 मई के बाद गर्मी का असर बढ़ेगा।

अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
एमपी के भोपाल, रायसेन, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में आज मौसम बदला रहेगा। कहीं-कहीं बारिश तो कहीं तेज आंधी चल सकती है। इसके अलावा छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम और सिवनी में 16 मई को मौसम बदला रहेगा। यहां बादल, बूंदाबांदी और आंधी वाला मौसम रहेगा।

एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा
मौसम विभाग के अनुसार 17 मई को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 2-3 दिन बाद यानी, 20 मई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

MP के इन शहरों में इतना पारा
पिछले 24 घंटों में दमोह में 42.5, नौगांव में 41.5, रायसेन में 40.8, खजुराहो में 40.6, सागर में 40.2, टीकमगढ़ में 40, नर्मदापुरम में 39, छिंदवाड़ा में 38.5, रतलाम में 37.2, सिवनी में 36.4, पचमढ़ी में 33.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story