News in Brief, 4 May: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 4 May 2025: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने जबलपुर आएंगे राहुल गांधी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 9 और 10 अगस्त को महाकौशल के जबलपुर में होगा। सम्मेलन में राहुल गांधी शामिल होंगे। अधिवेशन में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और MP में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। इस अधिवेशन से दो महीने पहले, यानी 16 और 17 मई को पचमढ़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे।
फीस कमेटी ने 15 तक बढ़ाई आवेदन की तारीख
प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति को राज्य के 1200 कॉलेजों की फीस तय करना है। अब भी कई कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने फीस तय कराने के लिए आवेदन तो किया है, लेकिन बैलेंस सीट जमा नहीं की है। कमेटी ने इन कॉलेजों में 15 मई तक का समय दिया है। कमेटी अब तक दो बार आवेदन की तारीख बढ़ा चुकी है। पहले चरण में 45 कॉलेजों की फीस तय की गई थी। कमेटी द्वारा अगले सप्ताह तक 40 और कालेजों की फीस निर्धारित की जाएगी।
कॉलेजों में 15 मई से शुरू होंगे एडमिशन
एमपी के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार एमपी ऑनलाइन के बजाय दूसरे पोर्टल से पंजीयन होंगे। विभाग ने सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो प्रवेश से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उच्च शिक्षा संचालनालय से समन्वय स्थापित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं के रिजल्ट 10 मई से पहले घोषित होने की संभावना है।
सौरभ और उसके राजदार कल कोर्ट में होंगे पेश
परिवहन विभाग में सौरभ के करीबियों से पूछताछ के बीच कल कोर्ट में होगी भ्रष्टाचार की तिकड़ी परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके राजदारों की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सोमवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पूरे मामले में सुनवाई की जाएगी। लेकिन इसी बीच खबर है कि सौरभ के परिजन अब पूरी कोशिश में लगे है कि सौरभ शर्मा को जेल से एक बार बाहर लाया जाए। जानकारी के मुताबिक जिला कोर्ट से राहत नहीं मिलने की स्थिति में इनके परिजन सोमवार को ही केस की स्थिति देखने के बाद हाईकोर्ट का रूख कर सकते हैं।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू, 18 मई तक पंजीयन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने प्रदेश भर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 की शुरुआत कर दी है। शिविर में खेलों के साथ शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी 18 मई तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 का शुभारंभ किया।
खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक करें आवेदन
खेल और युवा कल्याण संचालनालय द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेताओं को 8 हजार रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को 6 हजार रुपए की खेलवृत्ति राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। पात्र खिलाड़ी 31 मई तक अपना आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
आरटीई: 5 मई से निजी स्कूलों में एडमिशन
गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में 8 मई से एडमिशन दिया जाएगा। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इसके निर्देश जारी कर दिए है। सुधार के लिए 21 मई तक समय सीमा होगी। स्कूलों में सीट से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के जरिए चयन होगा। इससे पहले 26 अप्रेल तक हर स्कूल की मैपिंग पूरी की जानी है। इसमें 25 फीसदी सीटों पर वंचित वर्ग के बच्चों को दाखिला मिलेगा। राजधानी सहित प्रदेश के निजी स्कूलों में एक लाख बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश होना है। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसके लिए गर्मी की छुट्टियों के दौरान प्रक्रिया होगी। स्कूल के एक किमी के दायरे में रहने वाले परिवारों को पहली प्राथमिकता देना होगी।
डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई से
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक चलेंगी। डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। www.mpbse.nic.in पर टाइम टेबल है।
रीजनल साइंस सेंटर में वर्कशॉप 30 मई तक
रीजनल साइंस सेंटर में हर साल की तरह इस साल भी साइंस से जुड़ी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। इनमें शामिल होकर बच्चे न सिर्फ साइंस से प्यार करने लगेंगे, बल्कि मजे मजे में साइंस के फंडे सीखेंगे। साइंस वर्कशॉप्स की शुरुआत 29 अप्रैल से 30 मई तक जारी रहेगी। वहीं 1 से 3 मई तक एयरोमॉडलिंग वर्कशॉप होगी। 5 और 6 मई को एक्सप्लोर द किंगडम ऑफ प्लांट्स का आयोजन होगा। यह कार्यशाला प्राणिविज्ञान (जूलॉजी) पर आधारित होगी, जिसमें बच्चों को अलग-अलग तरह के पौधों और जीवों के बारे में बताया जाएगा। कलरफुल केमिस्ट्री 16 और 17 मई को होगी। इसमें पटाखों से उत्पन्न होने वाली रंग-बिरंगी ली, बिजली का उत्पादन जैसे प्रयोग सिखाएं जाएंगे। वहीं द स्टडी ऑफ सन वर्कशॉप 26 से 30 मई चक चलेगी।
बिजली प्रकरणों में 10 मई को होंगे समझौते
बिजली चोरी और अनियमितता के मामलों में बनाए गए बिलों पर दस मई को समझौते होंगे। बिजली के धारा 135 के तहत लंबित मामलों को दस मई की नेशनल लोक अदालत में रखा जाएगा। कंपनी ने कहा है कि लोक अदालत में सरचार्ज पर छूट की शर्ते रहेगी। यदि कोई उपभोक्ता पहले की लोक अदालत में छूट ले चुका है और फिर से उसका प्रकरण है तो छूट नहीं मिलेंगी। सामान्य बिजली बिलों में जुड़ी बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।
रायसेन में 30 जून तक निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध
रायसेन जिले में पेयजल और घरेलू उपयोग के लिए जल प्रदायगी बनाए रखने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण जिले को 30 जून तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। साथ ही जिले में निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में बिना अनुमति के कोई भी निजी नलकूप का खनन नहीं किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने नलकूप खनन अनुज्ञा जारी करने के लिए संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्राधिकार के लिए अधिकृत किया है।