MP Board में विंध्य का दबदबा: प्रियल-प्रज्ञा ने किया MP टॉप; सतना में इन स्टूडेंट्स ने मारी बाजी; देखें मैरिट लिस्ट  

MP Board Toppers
X
MP Board में विंध्य का दबदबा: प्रियल-प्रज्ञा ने किया MP टॉप; सतना में इन स्टूडेंट्स ने मारी बाजी; देखें मैरिट लिस्ट।
MP Board Toppers: मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा मंगलवार (6 मई) को जारी एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में विंध्य का दबदबा है।

MP Board Toppers: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MPSEB) ने मंगलवार (6 मई) को 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी किए हैं। एमपी बोर्ड की मैरिट लिस्ट में विंध्य के छात्रों का दबदबा है। सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक प्राप्त कर 10वीं में टॉप किया है। जबकि, अमरपाटन की प्रियल द्विवेदी 492 अंकों के साथ 12वीं की टॉपर बनीं। इनके अलावा सतना, रीवा, सीधी सिंगरौली के दर्जनों छात्रों ने प्रदेश की मैरिट में जगह बनाई है।

एमपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट इस वर्ष 64.85 प्रतिशत है। पिछले साल की तुलना में 9. 79 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट 72.34 प्रतिशत है। पिछले साल के तुलना में यह 8.86 प्रतिशत बढ़ा है।

सतना जिले मैरिट में 17 छात्र
एमपी बोर्ड ने जिला स्तर पर भी मेधावी छात्रों की मैरिट लिस्ट जारी की है। सतना जिले में उचेहरा हायर सेकंडरी स्कल के ध्रुव शुक्ला ने 12वीं कक्षा में टॉप किया है। हायर सेंकंडरी की मेरिट लिस्ट में सतना जिले के 17 छात्रों ने जगह बनाई है। पिंडरा की कृष्णा देवी वर्मा सेकंड और सरस्वती ज्ञान मंदिर के उज्जवल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हायर सेंकेंडरी : प्रदेश की मैरिट लिस्ट में सतना के छात्र

छात्र का नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक मैरिट
दीपिका सिंह व्यंकट क्र. एक 483/500 दूसरा
दुर्गेश कुशवाहा शाउमावि. श्यामनगर उचेहरा 477/500 सातवां
इशिका श्रीवास्तव गार्जियन गाइड पब्लिक स्कूल सतना 475/500 नौवां
अनामिका बैस विद्या निकेतन सतना 474/500 दसवां

हाईस्कूल में अनुराग अव्वल
हाईस्कूल की जिला स्तरीय मैरिट लिस्ट में 14 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। मॉडल स्कूल रामनगर के अनुराग नामदेव प्रथम, सरस्वीती स्कूल नागौद के राघव गोयल सेकेंड और मिनीलैंड एकेडमी की गुंजन ओटवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हाईस्कूल : प्रदेश की मैरिट लिस्ट में सतना के छात्र

छात्र का नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक मैरिट
शिवांश पांडेय सनराइज पब्लिक स्कूल पगार 497/500 चौथा
अमित कुमार पटेल सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर 492/500 नौंवा
वंशिका सिंह सरस्वती शिशु मंदिर माधवगढ़ 482/500 दसवां

undefined
Priyal Dwivedi Amarpatan

आईएएस बनना चाहती हैं प्रियल
अमरपाटन की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं कक्षा में 492 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम से इंटर करने वाली प्रियल अब आईएएस बनना चाहती हैं। रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने वाली प्रियल को अपनी मेहनत पर भरोसा है। उनके पिता टीचर और मां गृहणी हैं। उनकी सफलता में माता-पिता का विशेष योगदान है।

इंजीनियर बनने का सपना : हर्ष
गणित स्ट्रीम से प्रदेश मैरिट लिस्ट में में दूसरा स्थान पाने वाले हर्ष पांडेय ने बताया, उन्होंने बोर्ड एग्जाम की तैयारी 11वीं पास करते ही शुरू कर दी थी। ऑनलाइन क्लासेस ज्वाइन की और प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। पिता सुनील पांडेय अधिवक्ता हैं, जबकि, हर्ष का सपना इंजीनियर बनने का है।

डॉक्टर बनने का है सपना : दीपिका
डाक्टर बनने का सपना पाले दीपिका सिंह ने अपनी सफलता का राज खोलते हुए बताया कि वे दिन में 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थीं और जो डाउट होते थे उन्हें टीचरों से समझती थीं। मां प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं जिसका लाभ भी उन्हें पढ़ाई में मिला। व्यंकट वन की छात्रा दीपिका ने जीव विज्ञान संकाय में प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है। दीपिका के पिता ऑनलाइन दुकान चलाते हैं।

प्रोफेसर बनना चाहती हैं आकांक्षा
सरस्वती शिशु मंदिर उमावि. रामनगर की छात्रा आकांक्षा शुक्ला ने 10वीं बोर्ड एग्जाम में भी स्टेट टॉप किया था। इस बार 12वीं में भी अपना परचम लहराया है। आकांक्षा का कहना है कि वे नियमित रूप से पढ़ाई करती थीं। उनका आगे का सपना शिक्षा क्षेत्र से ही जुड़े रहते हुए प्रोफेसर बनने का है।

इंजीनियर बनना चाहते हैं दुर्गेश
शा. उमावि. श्यामनगर उचेहरा के छात्र दुर्गेश कुशवाहा ने जीव विज्ञान संकाय से प्रदेश की मैरिट लिस्ट में सांतवा प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी इस सफलता में टीचरों का विशेष योगदान माना है। बताया कि एनसीईआरटी की बुक से पढ़ाई की है। ऑनलाइन वीडियो की भी मदद की है। पिता पुरुषोत्तम प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। दुर्गेश इंजीनियर बनकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं।

सोचा नहीं था कि टॉप करूंगा : अमित
10वीं बोर्ड एग्जाम में स्टेट लेवल की प्रवीणतम सूची में 9वां स्थान लाने वाले अमित पटेल ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि प्रवीणतम सूची में पहुंचकर नाम रौशन करूंगा। अमित के पिता रामलखन पटेल पेशे से किसान हैं। बिना ट्यूशन के पढाई की, आगे का लक्ष्य पुलिस में जाते हुए देश व जनसेवा करने का सपना है।

मेहनत कभी हारती नहीं: सोनाली शर्मा
सतना के डाली बाबा चौक में रहने वाली सोनाली शर्मा ने 10वीं कक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। सोनाली कहा-मेरे माता-पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन से मैंने ये उपलब्धि हासिल की है। मेरी कोशिश है कि आगे मैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। बस इतना कहूंगी मेहनत कभी हारती नहीं है। आप मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

आदित्य ने मैरिट में बनाई जगह
अमरपाटन के आदित्य सिंह बघेल ने 12वीं क्लास में मैथ से 89% अंक अर्जित कर मेरिट में बनाई। उन्हें सभी विषयों में डिस्टेंशन मिला है। आदित्य रिटायर्ड एसडीओपी जगनंदन सिंह बघेल के पोते हैं। उनके पिता संजय सिंह, चाचा संदीप सिंह, अशोक सिंह ने हर्ष जताया है।

शिवांश पांडेय, बिरसिंहपुर
बिरसिंहपुर तहसील के पगार कला स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के शिवांश पांडे ने 10वीं कक्षा में 497 अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। शिवांश की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता निरंजन पांडेय, स्कूल डायरेक्टर दीपक शुक्ला और प्राचार्य गिरीश पांडेय ने बधाई दी।

गुंजन ओटवानी, मिनीलैंड एकेडमी
मिनीलैंड एकेडमी की छात्रा गुंजन ओटवानी ने 10वीं कक्षा में 490 प्राप्तांक अर्जित जिले की मैरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पिता संतोष ओटवानी ने बताया, गुंजन को सभी विषय में डिस्टेंसन (विशेष अंक) मिले हैं। गुंजन ने अपनी सफलता में शिक्षकों और माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका बताया है।

उज्जवल सिंह, रामपुर बाघेलान
एमपी बोर्ड 12वीं गणित संकाय के परिणाम में कुर्मी क्षत्रिय समाज के रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष केवी सिंह के भतीजे उज्जवल सिंह का परिणाम 95.8 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान रहा। भतीजी अलिका सिंह का कक्षा10वीं में 90 प्रतिशत परिणाम रहा।

देवांश सिंह परिहार, रगला
सतना देवांश सिंह परिहार कक्षा 10 में 88% लाकर अपने गांव का नाम रोशन किया। देवांश रगला निवासी दीपेन्द्र सिंह परिहार के बेटे हैं। उंचेहरा के ड्रीम्स वैली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर उन्होंने यह सफलता अर्जित की है।

विकलांगता को मात देकर फहराया परचम
व्यंकट-1 उत्कृष्ट विद्यालय सतना के छात्र संशय कुशवाहा दिव्यांगता को मात देकर सफलता का परचम लहराया है। शिक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि संशय डेस्क पर ठीक से बैठ तक नहीं पाते, लेकिन 3 किमी रोजाना ट्राइसिकल चलाकर स्कूल आते-जाते और क्लास ज्वाइन करते थे। 70 प्रतिशत से ज्यादा विकलांग संशय के पिता मजदूरी करते हैं। तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने 500 में 268 अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण की है।

डीईओ टीपी सिंह ने जताया आभार
जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने बताया, छात्रों की मेहनत से सतना-मैहर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ है। पिछले वर्ष 2023-24 में कक्षा 12वीं का परिणाम 63.48% और कक्षा 10वीं का परिणाम 55% रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story