MP News: BSF जवान को नसीब नहीं हुआ मुक्तिधाम, झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार 

Morena BSF jawan Udaiveer Singh
X
Morena BSF jawan Udaiveer Singh
Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना में पचोखरा निवासी BSF जवान उदयवीर सिंह जादौन को मुक्तिधाम नसीब नहीं हो पाया। परिजनों ने झाड़ियों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया।

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीएसएफ जवान के अंतिम संस्कार की झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। मुक्तिधाम न होने से परिजनों को उनका अंतिम संस्कार झाड़ियों के बीच करना पड़ा। अंतिम संस्कार के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए तो प्रशासन हरकत में आया और जांच करने की बात कह रहा है।

चंड़ीगढ़ में हुआ निधन
दरअसल, मुरैना के पचोखरा निवासी बीएसएफ जवान उदयवीर सिंह जादौन लंबे समय से बीमार थे। चंड़ीगढ़ की अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, लेकिन पिछले दिनों निधन हो गया। परिजन उनकी पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव नरसिंह पुरा ले आए, लेकिन यहां मुक्तिधाम न होने के कारण झाड़ियों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें: अग्निशामक यंत्र में विस्फोट, अग्निवीर की मौत : भरतपुर के ट्रेनिंग कैम्प में हादसा, कन्नौज के रहने वाले थे सौरभ पाल

श्मशान की जमीन सरपंच ने कब्जा
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मुक्तिधाम की समस्या पुरानी है। श्मशान की जमीन सरपंच ने कब्जा रखी है। गांव में निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए ऐसे ही परेशान होना पड़ता है। सेना के जवान का झाड़ियों के बीच अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं।

यह भी पढ़ें: मुरैना में पानी को लेकर हत्या : 4 आरोपियों ने लाठी डंडों से पीटा, अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत

ADM बोले-जांच कराएंगे
अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा, मामले की जाकारी लगी है, यह दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। जिला पंचायत सीईओ से कहकर मैं इसकी जांच करवाता हूं। गांव में मुक्तिधाम नहीं है तो उसका निर्माण कराया जाएगा। जमीन पर अवैध कब्जा मिला तो सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story