मध्य प्रदेश में हड़ताल के दौरान ट्रक ड्राइवर्स की औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर को सरकार ने हटाया, IAS ऋझु बाफना को कमान

IAS Kunal Kumar Kanyla
X
बैठक में ट्रक ड्राइवर से औकात पूछते शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल
ट्रक ड्राइवर्स की की बैठक में शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने औकात की बात करते हुए कहा था क्या कर लोगे, इस पर एक्शन लेते हुए CM मोहन यादव ने पद से हटा दिया

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने देशव्यापी हड़ताल के दौरान ट्रक ड्राइवर्स से औकत पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को पद से हटा दिया। उन्हें मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं, शाजापुर में कलेक्टर के तौर पर 2014 बैच की IAS अधिकारी ऋजु बाफना को जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS ऋजु बाफना अब तक नरसिंहपुर में कलेक्टर थीं।

बैठक में बिगड़ी थी बात
मध्य प्रदेश सहित देशभर के ट्रक ड्राइवर्स पिछले तीन दिन से देशव्यापी हड़ताल पर थे। उनकी हड़ताल से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जरूरी सेवाएं बहाल कराने और ट्रक ड्राइवर्स से सकरात्मक चर्चा करने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ट्रक ड्राइवर्स को समझाइश दी जा रही थी, तभी किसी बात को लेकर कलेक्टर कन्याल और ड्राइवर्स के बीच तीखी बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी कि कलेक्टर ने ड्राइवर से कह दिया, समझ क्या रखा है? क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?

भाषा की मर्यादा सीखें अधिकारी
ट्रक ड्राइवर से औकात पूछने वाला कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में मामला आया तो बुधवार सुबह उन्होंने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को पद से हटाने के निर्देश दे दिए। CM ने कहा, मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं है। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें। ऐसी भाषा बोलने वाले अफसरों को मैदान में रहने का हक नहीं है।

IAS Kunal Kishor
बेटी की शादी में होटल में आयोजित भोजपार्टी में बेसहारों लोगों को भोजन परोसते IAS किशोर कुमार कन्याल।

सालभर पहले पेश की थी सादगी की मिसाल
IAS कुनाल कुमार सालभर पहले बेटी की शादी में बेसहारा लोगों को होटल में शानदार भोज देकर चर्चा में आए थे। उस समय वह ग्वालियर में नगर निगम कमिश्नर थे। इस समारोह में IAS किशोर कान्याल के साथ उनकी बेटी और पत्नी खुद बेसहारा लोगों को भोजन परोसकर सादगी की मिसाल पेश की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story