Indore News: उपद्रवियों ने बीच सड़क पर मनाया जन्मदिन, राहगीरों के साथ झगड़े का वीडियो वायरल

video viral
X
बीच सड़क पर मनाया जन्मदिन
Indore News: शहर के बाणगंगा क्षेत्र के टिगरिया बादशाह और सुपर कॉरिडोर रास्ते पर कुछ उपद्रवियों ने जन्मदिन मनाया गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा मुख्य सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए ट्रैफिक जाम किया गया है। राहगीरों द्वारा उपद्रवियों को रास्ता खोलने की बात पर हंगामा खड़ा हो गया। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

सुपर कॉरिडोर रास्ते पर जन्मदिन मनाया
मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार को जन्माष्टमी के दिन देर रात बाणगंगा क्षेत्र के टिगरिया बादशाह और सुपर कॉरिडोर रास्ते पर कुछ उपद्रवियों ने जन्मदिन मनाया। केक काटने से लेकर डांस तक का कार्यक्रम आरोपियों ने सड़क पर ही जारी रखा। अपने को श्रेष्ठ दिखाने के लिए उपद्रवियों ने ढोल बजाने वालों को भी यहीं पर बुलाया था और पूरी सड़क जाम कर दी।

तेज आवाज वाले पटाखे फोड़े
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उपद्रवी लोगों द्वारा भारी संख्या में देर रात को जन्मदिन मनाया जा रहा था। बिना किसी की परवाह किए उपद्रवी सड़क पर तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ते हुए शोर गुल कर रहे थे। कुछ देर तक सड़क जाम होने के बाद लोगों ने सड़क खाली करने का जब आग्रह किया तो आरोपियों की ओर से हंगामा काटा जाने लगा। मामले की शिकायत तुरंत ही स्थानीय थाना पुलिस को दी गई।

आरोपियों की तलाश जारी
मुख्य सड़क पर जन्मदिन मनाने वाले उपद्रवियों की खोज की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस उनकी शिनाख्त कर रही है। पुलिस का दावा है कि हंगामा काटने वाले सभी आरोपी जल्द ही हिरासत में लिए जायेंगे। वायरल वीडियो में आरोपी झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story