Video Viral: रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिलने पर 'आग बबूला' हुए मंत्री शिवाजी पटेल; आधी रात बुलाई अफसरों की फौज

Narendra shivaji patel viral video
X
Narendra shivaji patel viral video
MP के लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रविवार(4 मई) की रात बवाल काट दिया। ग्वालियर के रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिलने पर मंत्री ने कर्मचारियों से तीखी बहस और झगड़ा किया।

Narendra shivaji patel viral video: मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रविवार (4 मई) की रात बवाल काट दिया। समर्थकों के साथ खाना खाने पहुंचे मंत्री पटेल को ग्वालियर के रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिली तो भड़क गए। गुस्से में मंत्री पटेल ने कर्मचारियों से तीखी बहस और झगड़ा किया। फूड सेफ्टी विभाग को बुलाकर होटल में सैंपलिंग करवाई। घटना का पता चलते ही व्यापारी संगठन एकजुट हो गए। व्यापारियों ने मंत्री पर रौब दिखाकर रेस्टोरेंट में अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया।

जानिए पूरा घटनाक्रम
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रविवार को शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। कार्यक्रम के बाद मंत्री पटेल अपने समर्थकों के साथ सिटी सेंटर स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए। मंत्री की टेबल लोकेंद्र और बुंदेला के नाम से बुक थी। रेस्टारेंट स्टाफ ने पूछा कि बुकिंग किसके नाम से है तो मंत्री भड़क गए। मंत्री सीधे रेस्टोरेंट के किचन में पहुंचे और कर्मचारियों से तीखी बहस की। समर्थकों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

मंत्री के जाते ही पहुंची फूड सेफ्टी टीम
रात 11:15 बजे तक बवाल चला। मंत्री बिना खाए लौटे। मंत्री के जाते ही रेस्टोरेंट में फूड सेफ्टी टीम पहुंच गई। फूड सेफ्टी टीम ने होटल से 5 सैंपल लिए। टीम ने बताया कि खाद्य तेल के दो, तली प्याज, मावा और पनीर के सैंपल लिए गए। जांच में तेल का सैंपल अमानक मिलने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक कमल अरोरा को हिरासत में लिया, लेकिन चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों के विरोध के बाद उन्हें छोड़ दिया।

CCTV वायरल
घटना के CCTV फुटेज सामने आए हैं। फुटेज में धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहा है। घटना के बाद ग्वालियर के व्यापारी संगठन एकजुट हो गए। व्यापारियों ने मंत्री पर रौब दिखाकर रेस्टोरेंट में अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है। मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) पर भी रेस्टोरेंट संचालक से बदसलूकी करने का आरोप है।

उमंग सिंघार की 'X' पर पोस्ट
मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा-यह गलत है। हम शिकायत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 'X' पर घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सिंघार ने लिखा-प्रदेश का किसान खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहता है, पर सरकार को फर्क नहीं पड़ता] लेकिन जब एक मंत्री को होटल में टेबल नहीं मिली, तो पूरा प्रशासन दौड़ पड़ा। BJP सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर हैं कि उन्हें जनता की समस्याएं नजर नहीं आती।

मंत्री ने आरोपों को बताया गलत
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मीडिया से बातचीत में सभी आरोपों को गलत बताया है। मंत्री ने कहा-वे ग्वालियर प्रवास पर निरीक्षण के लिए आए थे। यह सिर्फ एक नियमित सैम्पलिंग की प्रक्रिया थी। रेस्टोरेंट वाले झूंठ बोल रहे हैं किसी ने मारपीट की है तो Cctv फुटेज लेकर आएं। उनका दावा है कि फूड टेस्टिंग में खाद्य तेल फेल भी हुआ है। मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते रहेंगे। नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस के बयानों पर कहा-निराधार आरोप लगाने वालों से मैं डरने वाला नहीं हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story