MP News: मध्य प्रदेश के इन 5 शहरों में मॉक ड्रिल शुरू, शाम 7 बजे होगा ब्लैकआउट; जानिए सायरन बजने पर क्या करें

MP News: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज 7 मई (बुधवार) को पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी को इस अभ्यास के लिए चुना गया है। राजधानी भोपाल में शाम 4 बजे डीबी मॉल में आग से बचाव और लोगों को बाहर निकालने की रिहर्सल की गई। वहीं न्यू मार्केट में भी लोगों को हमले के दौरान सुरक्षित निकलने की रिहर्सल हुई।
भोपाल में आपातकालीन स्थिति से निपटने आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) May 7, 2025
पाँच स्थानों पर विभिन्न रेस्क्यू ऑपरेशन का किया गया पूर्वाभ्यास
सायरन के माध्यम से नागरिकों को सचेत किया गया।
कंट्रोल रुम से पूरी #मॉकड्रिल को किया जा रहा है मॉनिटर
#mockdrillsinindia #भोपाल #mockdrills pic.twitter.com/2TU8fREL34
इंदौर:
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में डेंटल कॉलेज में मॉक ड्रिल हुई, जहां आग लगने के हालात में किस तरह लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों और अस्पताल लाया जाएगा, इसका अभ्यास किया गया।
डेंटल कॉलेज #इंदौर में मॉक ड्रिल चल रही है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नियंत्रण में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के संबंध में चल रही है रिहर्सल। pic.twitter.com/rCYp3icDiM
— Collector Indore (@IndoreCollector) May 7, 2025
जबलपुर:
यहां के समदड़िया मॉल में फायर मॉक ड्रिल की जा रही है।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशन में आज आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा के लिए आयोजित मॉक ड्रिल आयोजित की गई।यह मॉक ड्रिल सिविक सेंटर स्थित समदड़िया मॉल में शाम 4 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।#JansamparkMP #jabalpur pic.twitter.com/a1y678cCVh
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) May 7, 2025
ग्वालियर:
मॉक ड्रिल के दौरान प्रतिकात्मक हवाई हमले में बिल्डिंग ध्वस्त हुई। मलबे में कई लोग दबे। जिसके बाद घायलों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकला गया। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मलबे में फंसने का सीन क्रिएट किया गया।
समर कैम्प के दौरान छात्र-छात्राओं को ब्लैक ऑउट प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी प्रदान की गई #MP #gwalior #JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @NDRFHQ @JansamparkMP @mohdept @GwaliorComm @jdjsgwalior @PROJSGwalior pic.twitter.com/wE4KiowGxf
— Collector Gwalior (@dmgwalior) May 7, 2025
कटनी:
शाम करीब 4 बजे साधु राम स्कूल में मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। यहां पहले सायरन बजते ही जवान अलर्ट हो गए। स्कूल की छत पर बम फेंका गया। इसके बाद जवान छत पर चढ़े। फायर ब्रिगेड भी अलर्ट है। इसमें सुरक्षा व्यवस्था को परखने के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कटनी शहर के साधुराम स्कूल परिसर में आयोजित नागरिक सुरक्षा माक ड्रिल कर लोगों का किया गया रेस्क्यू।@JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @udaypratapmp @jbpcommissioner #katni #कटनी pic.twitter.com/IxidPG6soG
— Jansampark Katni (@JansamparkK) May 7, 2025
ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी को परखना है।
आज शाम बजेगा सायरन, होगा ब्लैकआउट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में बताया कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए यह अभ्यास जरूरी है। शाम 7:40 बजे पूरे प्रदेश में ब्लैकआउट किया जाएगा, जिसमें आगजनी, घायलों को निकालना, सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना जैसी गतिविधियों की प्रैक्टिस होगी।
जानिए सायरन बजने पर क्या करें
- सायरन की आवाज पर सतर्क रहें।
- परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं, घबराएं नहीं।
- ब्लैकआउट के दौरान घर और कार्यालय की लाइटें, पर्दे बंद रखें।
- अफवाहें न फैलाएं, प्रशासन को सहयोग दें।
- यातायात, पुलिस और एम्बुलेंस सेवाओं को बाधित न करें।
सभी विभागों की भागीदारी
यह मॉक ड्रिल रक्षा मंत्रालय, रेलवे, विमानन विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से की जा रही है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश भेजे जा चुके हैं, ताकि यह अभ्यास व्यवस्थित रूप से हो सके।
सरकार की अपील – डरे नहीं, सहयोग करें!
मध्य प्रदेश सरकार और गृह मंत्रालय ने साफ कहा है कि इस मॉक ड्रिल से जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। जितना बेहतर अभ्यास होगा, उतनी ही मजबूती से हम भविष्य की आपातकालीन स्थितियों से निपट पाएंगे।
