मौसम: मध्यप्रदेश में दाना का असर, जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे मेघ

MP Weather Update
X
MP weather update
MP में चक्रवाती तूफान दाना का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 26 और 27 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा, सहित 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है।

MP weather update: मध्यप्रदेश में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में बूंदाबांदी हो रही है। कहीं धूप तो कहीं बादल छाए हैं। गरज-चमक का दौर भी जारी है। कई शहरों में रात को ठंड का अहसास हो रहा है। अब 2 दिन चक्रवाती तूफान "दाना' का असर भी दिखेगा। तूफान के असर से MP में हवा की रफ्तार तेज रहेगी। मौसम विभाग ने 26 और 27 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट सहित 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत बाकी शहरों में धूप खिली रहेगी।

अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने शनिवार(26 अक्टूबर) को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति रहने की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। 27 और 28 अक्टूबर को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी।

पिछले 24 घंटे: इन जिलों में बरसा पानी
मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। 15 अक्टूबर को मानसून लौट गया था। इसके बाद भी सिस्टम की एक्टिविटी से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई।

पचमढ़ी सबसे ठंडा
पचमढ़ी का मौसम सबसे ठंडा रहा। पचमढ़ी में दिन का तापमान 25.8 डिग्री, बैतूल में 28.2 डिग्री और मलाजखंड में 27.5 डिग्री पारा दर्ज हुआ। भोपाल में 31 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 34 डिग्री, उज्जैन में 32 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

दाना का ओडिशा में लैंडफॉल
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का ओडिशा के तट पर लैंडफॉल रात 12:30 बजे से हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, लैंडफॉल से पहले तूफान ने छह घंटे में 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर पश्चिम दिशा में प्रगति की है। इसकी लैंडफॉल प्रक्रिया 5 घंटे तक चलेगी और यह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story