Latest MP News 05 October 2024: जबलपुर की वेलकम होटल में ब्लास्ट, युवती की मौत, राजगढ़ में स्कूल बस पलटी, 20 छात्र घायल

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार शनिवार, 5 अक्टूबर को दमोह के सिंग्रामपुर से चलेगी। CM सहित सभी मंत्री शनिवार को रानी दुर्गावती की राजधानी सिंग्रामपुर में बिताएंगे।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

'एमपी की बड़ी खबरें'

  • जबलपुर की वेलकम होटल में ब्लास्ट, युवती की मौत, 7 घायल
    जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र में बन रही वेलकम होटल में ब्लास्ट में एक युवती की मौत हो गई। जबकि, 7 लोग घायल हो गए। घायलों में एक इंजीनियर भी शामिल है। पुलिस ने मृतका की पहचान जागृति के रूप में की है। बचाव दल ने घायलों को मलबे से निकालकर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में इंजीनियर अनिल कुमार, भूपेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, सोनम बावरिया, भूम सिंह, पुनीत सक्सेना सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
  • राजगढ़ में स्कूल बस पलटी, 20 छात्र घायल
    मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्कूल बस पलटने से 20 छात्र घायल हो गए। इनमें से 4 को सीहोर और शाजापुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद 13 छात्रों को शुजालपुर और 7 को तलेन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इकलेरा के पास यह हादसा शनिवार शाम 5.30 बजे हुआ है। नादानपुरा स्थित इकरा इंटरनेशनल स्कूल की बस वाहन को बचाने के चक्कर में तीन पलटी खा गई। तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने बताया, बस में 28 बच्चे सवार थे।
  • इंदौर के एमटी क्लॉथ मार्केट लगी आग
    इंदौर शहर के बीचों-बीच स्थित एमटी क्लॉथ मार्केट शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। जिस दुकान में आग लगी है, उसके आसपास कपड़े की अन्य दुकानें भी हैं। जिनमें आग फैलने की आशंका है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की मशक्कत कर ही हैं।
  • मोहन कैबिनेट की ओपन एयर बैठक आज दमोह
    मुख्यमंत्री मोहन यादव पूरे मंत्रिमंडल और उच्चाधिकारियों के साथ शनिवार, 5 अक्टूबर दमोह के सिंग्रामपुर पहुंचेंगे। यहां कैबिनेट बैठक के साथ अन्य कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित की गई है। बैठक का डिज़ाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करता है। किला-नुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी बनाया गया है।
  • 23.4 प्रतिशत बढ़ा जनजाति कल्याण का बजट
    मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जनजाति (उप योजना) के लिए 40 हजार 804 करोड़ का बजट पारित किया है। जो कि वर्ष 2023-24 की तुलना में 3,856 करोड़ रुपए (करीब 23.4 प्रतिशत) अधिक है। इससे जनजातीय वर्ग के विद्यार्थी, युवा, खिलाड़ी और कलाकार विकास की नई राह पर चलेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story